टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गांगुली ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर पर अपनी बात रखी। गांगुली ने कहा, ‘ नंबर 4 धोनी के लिए बिल्कुल सही जगह है, यहां धोनी के पास खुद को सैट करने का समय रहेगा। धोनी अपने अनुभव के मुताबिक टीम की पारी को यहां से बेहतर आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं केदार जाधव मिडिल ऑर्डर में परफेक्ट हैं, लो-ऑर्डर बल्लेबाजी में टीम के पास दिनेश कार्तिक जैसा बल्लेबाज होगा जो अंतिम के समय में बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है।’ धोनी पर बात करते हुए गांगुली ने आगे कहा, ‘मेलबर्न में खेली गई नाबाद 87 रनों की पारी ने धोनी के मनोबल को बढ़ाया होगा। धोनी को लेकर लगातार हो रहे आलोचनाओं का वह करारा जवाब था। भारत को न्यूजीलैंड दौरे और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ आगे जाना चाहिए।’

धोनी के बाद गांगुली ने जाधव की भी जमकर तारीफ की। केदार जाधव की बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘केदार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ है, उन्होंने आते संग ही धोनी पर से प्रेशर कम करने का काम किया। जाधव ने इससे पहले कोई मैच नहीं खेला था, ना ही उन्हें कोई प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला। इसके बावजूद भी उन्होंने दिखाया कि उनमें कितनी काबिलियत है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने नेट में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस जरूर की थी।’

वहीं कप्तान विराट कोहली को लेकर गांगुली ने कहा, ‘विराट अगर दूसरे वनडे के दौरान शतक नहीं लगाते तो भारत के लिए वह मैच जीतना मुश्किल होता। विराट टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और वह लगातार रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर भी विराट कोहली को अपना फॉर्म इसी तरह बरकरार रखना होगा।’