Ajinkya Rahane, Shubhman gill ODI team: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर चयन समिति से खुश नहीं हैं। दादा ने बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो वनडे टीम चुनी गई है उसमें भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज शुभमान गिल को नहीं चुना गया है। इस बात से नाराज़ होकर दादा ने चयनकर्ताओं को ट्वीट कर सलाह दी है। दादा ने लिखा कि अब समय आ गया है कि चयनकर्ताओं को तीनों फॉर्मेट के लिए समान खिलाड़ी को चुनना चाहिए, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

दादा पहले भी रहाणे को वनडे टीम में शामिल करने की बात कह चुके हैं। दादा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा “समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट में समान खिलाड़ी को चुनें। कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। यह सभी को खुश करने के लिए नहीं है, लेकिन देश के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनना चाहिए।” दादा ने एक और ट्वीट कर बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और रहाणे को वनडे टीम में नहीं देखकर हैरानी हुई।

रहाणे पिछले 17 महीनों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि रहाणे ने मौका मिलने पर  अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जब भी उन्हें मौका मिला रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें ये कह कर टीम से बाहर कर दिया कि वे एक रिजर्व ओपेनर हैं। पिछली बार जब भारत कॅरीबियाई दौरे पर आया था तब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कि गैरमौजूदगी में रहाणे को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला था। रहाणे वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। लेकिन इसके बावजूद धवन के टीम में वापस आते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और ज्यादा मौके नहीं दिए गए। वहीं गिल इस समय इंडिया ए कि तरफ से वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। पांच मैच कि वनडे सीरीज में गिल ने 218 रन बनाए हैं। सभी को उम्मेद थी कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद गिल को सीनियर टीम में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।