भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़ी कई घटनााओं का जिक्र किया। सौरव गांगुली ने क्रिकेट में आने की अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह वह फुटबॉल खेलते-खेलते एक क्रिकेटर बन गए। दरअसल, गांगुली को बचपन से फुटबॉल खेलने का शौक था। एक दिन जब वह अभ्यास कर रहे थे, तो अचानक उन्हें क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया। गांगुली ने बताया कि उस समय क्रिकेट टीम के काफी खिलाड़ियों को टाइफाइड हो गया था, जिस वजह से खिलाड़ी कम पड़ गए और टीम को मजबूरी में उन्हें अपने साथ जोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर टीम का हिस्सा बन गए। इसके बाद गांगुली ने अपने साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लेकर कई बातों का जिक्र किया। गांगुली ने बताया कि एक बार जब वह अपने कमरे में सो रहे थे तो सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली उनके रूम में पानी भर दिया था।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली।

गांगुली जब उठे तो उन्होंने पाया कि पूरे घर में पानी भरा हुआ है। इसके बाद वह रूम से बाहर गए और सचिन से इस हरकत के बारे में पूछा। सचिन ने कहा कि दिन के समय तुम सो क्यों रहे थे, इसलिए हमने ऐसा किया। गांगुली के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को रात में चलने की आदत भी थी। गांगुली ने कहा कि जब वो होटल में थे तो उन्होंने एक बार सचिन को रात में ऐसे ही घूमते हुए देखा तो सोचा कि ऐसे ही विचार कर रहे है।

सचिन अगली रात भी इसी तरह कमरे में घूम रहे थे, जिसे देख पहले तो गांगुली डर के मारे घबरा गए लेकिन बाद में वो किसी तरह सो गए। अगली सुबह उन्होंने सचिन से पूछ लिया कि आखिर वो रात को कमरे में घूमते क्यों रहते हैं? गांगुली के इस सवाल पर सचिन ने कहा कि उन्हें रात में चलने की आदत है।