प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली को क्रिकेट के दीवाने देश भारत में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह सबसे प्रभावशाली भारतीय कप्तानों में से एक हैं। बंगाल टाइगर ने 2008 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन इससे उनकी ब्रांड वैल्यू पर कोई खास असर नहीं पड़ा। सौरव गांगुली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 23 करोड़ रुपये का कर चुकाया।
कर चुकाने के मामले में सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेटर्स में चौथे स्थान पर है। सौरव गांगुली का इस सूची में होना भारतीय क्रिकेट में कमेंटेटर और खेल प्रशासक दोनों के रूप में उनकी निरंतर भागीदारी को दर्शाता है। उन्होंने क्रिकेट के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अच्छा नाम कमाया है।
सौरव गांगुली की सैलरी
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) हो या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BBCI) 2012 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गांगुली क्रिकेट प्रशासक भी रह चुके हैं, जो उनकी प्राथमिक कमाई का जरिया रहा है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी जरिया है।
सौरव गांगुली विज्ञापन
अगस्त 2022 में, पूर्व BCCI अध्यक्ष को ‘ड्रीमसेटगो’ नामक एक स्पोर्ट्स एक्सपीरीयं एंड ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। गांगुली को विको, लॉयड रोप्स, बंधन बैंक, लक्स कोजी, “एक्टिव.एआई” नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने भी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
DTDC कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर
रियाटमेंट के बाद, गांगुली कुल 11 वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ब्रांडों का विज्ञापन करके अपना अधिकांश कमाई करते हैं। वह DTDC कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं। टाटा टेटली, प्यूमा, एस्सिलोर लेंस और सेनको गोल्ड अन्य ब्रांड हैं। गांगुली एस्सिलोर लेंस, साइकिल अगरबत्ती, बर्नपुर सीमेंट और क्लासप्लस जैसे ब्रांडों का भी विज्ञापन करते हैं।
गांगुली फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल, माई 11 सर्किल ऐप और अजंता शूज का प्रचार करते हैं। 2019 में गांगुली को तीन साल की अवधि के लिए हीरो होंडा का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। गांगुली ने 2019 में प्यूमा के साथ एक डील की और कथित तौर पर उन्हें प्रति वर्ष 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान मिलता है।
सौरव गांगुली का घर
सौरव गांगुली का जन्म कोलकाता के बेहाला के एक हाई मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनका परिवार अब भी शहर में सबसे अमीर है और दादा ने अब तक अपना निवास स्थान नहीं बदला है। वह उसी घर में रहते हैं जहां उनका पालन-पोषण हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 7 करोड़ रुपये है। पूर्व भारतीय कप्तान के पास लंदन में एक आलीशान 2 BHK अपार्टमेंट भी है।
सौरव गांगुली के निवेश
बंगाल टाइगर के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसे वैश्विक ब्रांड शामिल हैं। सौरव गांगुली को बाइक का भी शौक है। इसके अलावा, गांगुली ने ‘फ्लिक्सट्री’ नामक एक इन्फोटेनमेंट स्टार्टअप और एक एडुटेक स्टार्टअप “क्लासप्लस” में भी निवेश किया है।
सौरव गांगुली की आय के अन्य स्रोत
क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने के बाद, सौरव गांगुली ने टेलीविजन में हाथ आजमाया और आज तक काफी सफल रहे हैं। वे बंगाली शो “दादागिरी” के होस्ट थे, जो भारत के पूर्वी हिस्से में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेलीविजन शो था। वह “कौन बनेगा करोड़पति” के बंगाली वर्जन में भी सफल रहे, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू और बढ़ गई। वह ISL क्लब, एटलेटिको-डी कोलकाता के मुख्य शेयरधारकों में से एक हैं, जिसने दो बार इंडियन सुपर लीग चैंपियनशिप जीती है।