एशिया कप 2025 में सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आमने-सामने थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने सैफ और तौहिद हृदोय की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच को जीत लिया। साथ ही 2 अंक हासिल किए और सुपर 4 की अंकतालिका में खोला।
Asia Cup, 2025
Sri Lanka
168/7 (20.0)
Bangladesh
169/6 (19.5)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 1 )
Bangladesh beat Sri Lanka by 4 wickets
श्रीलंका की पारी, शनाका ने लगाया अर्धशतक
श्रीलंका ने दासुन शनाका के 37 गेंद में नाबाद 64 रन की मदद से सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए, जिसमें सैफ ने 45 गेंद में 61 और तौहीद ने 37 गेंद में 58 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। मिशारा 5 रन के स्कोर पर जबकि कुशल मेंडिंस ने 34 रन बनाए। कुशल परेरा ने 16 रन की पारी खेली। दासुन शनाका ने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वो 37 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। चरित असलंका 21 रन पर आउट हुए। मेंडिस एक रन तो हसरंगा 2 रन पर आउट हो गए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
बांग्लादेश की पारी, सैफ, हृदोय ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका लगा। नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को पवेलियन भेज दिया, लेकिन बांग्लादेश दबाव में नहीं दिखी। कप्तान लिटन दास (23) ने सैफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 59 रन जोड़े। सैफ ने बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलालागे को दो और तुषारा को एक छक्का लगाया। दुनिथ वेलालागे अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद लौटे। सैफ ने 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और वानिंदु हसरंगा की गेंद पर वेलालागे को कैच देकर लौटे।
सैफ हसन 61 रन, जबकि कप्तान लिटन दास 23 रन बनाकर आउट हुए। तौहीद हृदोय ने 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 58 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर अली ने 9 रन बनाए, जबकि शमीम हुसैन 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए शनाका और हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुशल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, दुश्मांता चमीरा, नुवान थुसारा।
SL vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया और 2 अंक हासिल करते हुए सुपर 4 की अंकतालिका में अपना खाता खोला। बांग्लादेश के लिए सैफ और हृदोय ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
श्रीलंका का छठा विकेट महेदी के रूप में गिरा जो खाता भी नहीं खोल पाए जबकि टीम का पांचवां विकेट जाकिर अली के रूप में गिरा था और वो 9 रन पर आउट हुए थे।
SL vs BAN Live Cricket Score: तौहिद हृदोय आउट
तौहिद हृदोय ने 37 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम बांग्लादेश जीत के करीब है। अब 8 गेंदों पर 6 रन बनाने हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत
बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। इस टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। हृदोय और शमीम क्रीज पर हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: तौहीद हृदोय का अर्धशतक
तौहीद ने अपनी टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेलते हुए 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस टीम को जीत के लिए अब 22 गेंदों पर 31 रन बनाने हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: मुश्किल में श्रीलंका की टीम
बांग्लादेश को अब जीत के लिए 26 गेंदों पर 38 रन बनाने हैं। मैच काफी रोमांचक हो चुका है और श्रीलंका मुश्किल में नजर आ रहा है।
SL vs BAN Live Cricket Score: सैफ 61 रन बनाकर आउट हुए
सैफ ने शानदार पारी खेली और 61 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। बांग्लादेश को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 55 रन बनाने हैं। इस टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार
बांग्लादेश की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए यहां से 40 गेंदों पर 62 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। मैच काफी रोमांचक हो चुका है।
SL vs BAN Live Cricket Score: सैफ ने 36 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
सैफ ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौके लगाए।
SL vs BAN Live Cricket Score: 10 ओवर में बने 82 रन
बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 60 गेंदों पर 87 रन बनाने हैं। सैफ अर्धशतक के करीब हैं।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास 23 रन के स्कोर पर आउट हुए। वो हसरंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस टीम का दूसरा विकेट गिर गया। इस टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार
बांग्लादेश की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है और इस टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 110 रन बनाने हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: 3 ओवर में बने 24 रन
बांग्लादेश का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इस टीम ने ओवरकम करते हुए 3 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बना लिए। सैफ और कप्तान लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
बांग्लादेश का पहला विकेट सिर्फ एक रन के स्कोर पर गिर गया और ओपनर तंजीद हसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बांग्लादेश ने एक एक ओवर में एक विकेट पर 2 रन बना लिए हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलंका ने बनाए 168 रन
श्रीलंका ने शनाका की नाबाद 64 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए अब 169 रन बनाने हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा
श्रीलंका ने छठा विकेट 156 रन के स्कोर पर गंवा दिया। कामिंदु मेंडिस एक रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। हसरंगा 2 रन बनाकर आउट हुए।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा
श्रीलंका की टीम ने अपना 5वां विकेट असलंका के रूप में गंवाया जिन्होंने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए।
SL vs BAN Live Cricket Score: दासुन शनाका का अर्धशतक
दासुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए।
SL vs BAN Live Cricket Score: 17 ओवर में बने 135 रन
श्रीलंका ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन बना लिए। दासुन शनाका 41 रन जबकि असलंका 16 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं। श्रीलंका के बल्लेबाजों अब तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया
श्रीलंका का चौथा विकेट कुशल परेरा के रूप में गिरा। उन्होंने 16 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने अब तक श्रीलंका पर लगाम लगाकर रखा है।
SL vs BAN Live Cricket Score: 12 ओवर में बने 83 रन
श्रीलंका ने 12 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। हालांकि पावरप्ले में इस टीम की बैटिंग अच्छी चल रही थी, लेकिन इसके बाद टीम की बैटिंग स्लो सी हो गई है। इस टीम को जीत के लिए कम से कम 170 तक जाना होगा।
SL vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश को मिली तीसरी सफलता
बांग्लादेश की टीम को मिशारा के रूप में तीसरी सफलता मिली जो 5 रन के स्कोर पर महेदी हसन का शिकार बने। इस टीम ने 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।
SL vs BAN Live Cricket Score: श्रीलका का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका का दूसरा विकेट कुशल मेंडिंस के रूप में गिरा और उन्हें महेदी हसन ने आउट किया। मेंडिस ने जोरदार पारी खेली और 25 गेंदों पर 34 रन बनाए।
श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी जारी है और इस टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। कुशल मेंडिंस 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ मिशारा क्रीज पर मौजूद हैं।
SL vs BAN Live Match: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका का पहला विकेट पथुम निसांका के रूप में गिरा जो 22 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए। इस टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बना लिए हैं।
SL vs BAN Live Match: श्रीलंका की सधी शुरुआत
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है और पहले 2 ओवर में 13 रन बन चुके हैं। निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर मौजूद हैं।
SL vs BAN Live Match: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुशल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, दुश्मांता चमीरा, नुवान थुसारा।
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर, कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
SL vs BAN Live Match: बांग्लादेश ने टॉस जीता
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि बांग्लादेश की टीम ने 2 बदलाव किए।
SL vs BAN Live Match: कुछ देर में होगा टॉस
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस अब से कुछ ही देर में यानी शाम 7.30 बजे किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
