Sri Lanka vs Australia, World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका को रनों से हरा दिया। 335 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 247 रनों पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया था जबकि भारत से उसे पराजय झेलनी पड़ी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार 115 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क ने परेरा को 52 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जेसन बेहरनडॉर्फ ने लाहिरु थिरिमाने को एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट कराया। दिमुथ करुणारत्ने को केन रिचर्डसन ने अपना शिकार बनाया। शतक बनाने की कोशिश में करुणारत्ने गलत शॉट खेल 97 रन पर कैच आउट हो गए। एंजेलो मैथ्यूज से टीम को उम्मीद थी लेकिन पिछली दो पारियों की तरह वह इस पारी में भी नाकाम साबित रहे। 11 गेंदों में 9 रन बनाकर मैथ्यूज कमिंस का शिकार बने।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 334 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर को 26 के स्कोर पर धनंजया डी सिल्वा ने बोल्ड किया। वॉर्नर के बाद उस्मान ख्वाजा भी 10 के स्कोर पर धनंजया को अपना विकेट दे बैठे। इसुरु उडाना ने धनंजया की गेंद पर ख्वाजा का शानदार कैच पकड़ा।
ख्वाजा के आउट होने के बाद स्मिथ और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई। फिंच को 153 के स्कोर पर इसुरु उडाना ने आउट किया। इसके बाद स्मिथ भी 73 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
CWC 2019 LIVE Score, Australia vs Sri Lanka Live Cricket Score Online
यह मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं।
श्रीलंका को जीत के लिए 47 गेंदों में 98 रनों की जरूरत है। डि सिल्वा और नुवान प्रदीप मैदान पर मौजूद हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत से महज एक विकेट दूर है।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दो विकेट की जरूरत है। वहीं श्रीलंका को 56 गेंदों में 98 रनों की आवश्यकता है, लेकिन श्रीलंका के पास कोई बल्लेबाज नहीं है। टेलेंडर्स इस स्कोर को हासिल करने के लिए काफी नहीं है।
एंजेलो मैथ्यूज की तरह थिसारा परेरा भी कुछ खास नहीं कर सके। परेरा 7 रन बनाकर डेविड वॉर्नर को अपना कैच थमा बैठे। श्रीलंका को 72 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है।
एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। इससे पहले खेले गए दो मैचों में वह अपना खाता खोलने भी कामयाब नहीं हो सके थे। कमिंस ने मैथ्यूज को आउट कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया है।
केन रिचर्डसन ने करुणारत्ने को 97 रन पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। दिमुथ करुणारत्ने धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक गलत शॉट के कारण वह मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।
दिमुथ करुणारत्ने धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 98 गेंदों पर 93 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने की कोशिश अंत तक खेलने की होगी।
जेसन बेहरनडॉर्फ ने लाहिरु थिरिमाने को एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। थिरमाने 26 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में लाहिरु थिरिमाने चोटिल हो गए। मैक्सवेल का सीधा थ्रो उनकी कलाई में जा लगी।
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो इतना बड़ा टोटल कभी चेज नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आज श्रीलंका इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होती है तो वह एक नया इतिहास रच देगी।
मिशेल स्टार्क ने कुसल परेरा को 52 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। कुसल परेरा तेजी से रन बना रहे थे।
दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने की होगी।
शुरुआती दस ओवर में श्रीलंका ने 87 रनों की साझेदारी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं।
दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने श्रीलंका के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 44 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से दो चौके निकल चुके हैं। श्रीलंका को अगर इस मैच को जीतना है तो करुणारत्ने को लंबी पारी खेलनी होगी।
श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है और सलामी जोड़ी क्रीज पर है, करुणारत्ने और कुशल परेरा मैदान पर हैं। पहले ओवर से श्रीलंका ने 12 रन इकट्ठा कर लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर अंतिम के ओवरों में लड़खड़ा गई है। ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद टीम के एक बार फिर अंत के ओवरों में संघर्ष कर रही है।
ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके है, मैक्सवेल अपने हिस्से में कुछ और रन जोड़ना चाहेंगे।
तेज गति से रन बनाने की कोशिश में कप्तान एरोन फिंच इसुरु उडाना की गेंद पर करुणारत्ने को अपना कैच थमा बैठे। फिंच 132 गेंदों में 153 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
स्मिथ और फिंच के बीच 113 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी हो गई है। ये दोनों ही बल्लेबाज अंतिम के ओवरों में तेज गति से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
नुवान प्रदीप की गेंद पर सिंगल लेकर स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ 47 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्मिथ के पास यहां शतक बनाने का मौका होगा।
स्मिथ का अर्धशतक होने वाला है, उन्होंने 41 गेंद में 47 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो विकेट का नुकसान हुआ है।
धनंजया डी सिल्वा के ओवर में फिंच ने लगातार दो छक्के जड़कर अपना स्कोर 90 के पार पहुंचाया। इसी बीच फिंच ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
उस्मान ख्वाजा के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं। स्मिथ और फिंच यहां से एक साझेदारी करना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
धनंजया डी सिल्वा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। धनंजया ने पांच ओवर के दौरान महज 13 रन खर्च कर दो विकेट झटकने का काम किया। डेविड वॉर्नर के बाद उस्मान ख्वाजा भी धनंजया की गेंद पर इसुरु उडाना को कैच थमा बैठे।
उस्मान ख्वाजा फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। नुवान प्रदीप की गेंद पर ख्वाजा लगातार बीट हो रहे हैं। 16 गेंदों की 10 रनों की पारी के दौरान वह सिर्फ एक चौका लगाने में कामयाब रहे हैं।
धनंजया डी सिल्वा की गेंद को डेविड वॉर्नर पढ़ने में भूल कर बैठे और बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके अगले ही ओवर में फिंच ने अपना 24वां अर्धशतक पूरा किया।
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाज को आउट करने के लिए श्रीलंका ने कई गेंदबाजों का बदलाव किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
थिसारा परेरा के एक ही ओवर में दो लगातार चौके जड़कर फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को 50 के पार पहुंचाया। डेविड वॉर्नर अभी समय ले रहे हैं।
नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 23 रन बनाने में सफल रही।
पहले चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं। वॉर्नर और फिंच शुरुआती ओवर में किसी तरह का रिस्क लेने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।
लसिथ मलिंगा के ओवर में वॉर्नर ने चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला। वहीं नुवान प्रदीप के ओवर में फिंच ने दो चौके जड़े। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन बना लिए हैं।
शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर की अच्छी फार्म से आस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतक के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 107 रन भी बनाये थे।
बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। आस्ट्रेलिया की टीम इस मैच से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक भी बढ़ने की कोशिश करेगी क्योंकि तीन जीत के बावजूद वह अभी तक वैसा खेल नहीं दिखा पायी है जैसी की उससे उम्मीद की जाती है।
बारिश ने अभी तक विश्व कप में कहर बरपाया और चार मैचों का इस वजह से परिणाम नहीं निकल पाया है। आस्ट्रेलिया के लिये अच्छी खबर यह है कि ओवल में बारिश की बहुत अधिक संभावना नहीं जतायी गयी है और उसका मैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।