Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया
Australia vs Sri Lanka: फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन की बराबरी की जो उन्होंने मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 132 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और पांच छक्के लगाकर श्रीलंका के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 20वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया 87 रनों से जीतने में कामयाब रही। इसके साथ ही वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंकाई पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 97 रन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बनाया। इसके अलावा कुसल परेरा ने भी 52 रनों की अहम पारी खेली। इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सका। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच के 153 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 334 रन बना लिए थे।
फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन की बराबरी की जो उन्होंने मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 132 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और पांच छक्के लगाकर श्रीलंका के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। यह वनडे क्रिकेट में उनका 14वां और विश्व कप में दूसरा शतक था। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 59 गेंद में 73 रन बनाये और दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 173 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर दिया ।
LIVE Cricket Score, SL vs Aus Live Cricket Score Online:
आईसीसी विश्वकप 2019 का 20वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल -पल की अपडेट देख सकते हैं।
Highlights
ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप की अपनी चौथी जीत के बेहद करीब है। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया था जबकि भारत से उसे पराजय झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट झटककर मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए यहां से अब सिर्फ दो विकेट की जरूरत है। मिशेल स्टार्क चार विकेट झटक चुके हैं।
एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के साथ ही श्रीलंका मिडल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हुई। मिलिंद सिरिवरदना और थिसारा परेरा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए।
एंजेलो मैथ्यूज से टीम को उम्मीद थी लेकिन पिछली दो पारियों की तरह वह इस पारी में भी नाकाम साबित रहे। 11 गेंदों में 9 रन बनाकर मैथ्यूज कमिंस का शिकार बने।
दिमुथ करुणारत्ने को केन रिचर्डसन ने अपना शिकार बनाया। शतक बनाने की कोशिश में करुणारत्ने गलत शॉट खेल 97 रन पर कैच आउट हो गए।
पिछले पांच ओवर में श्रीलंका की टीम 20 ओवर ही बना सकी है। श्रीलंका को रन रेट में सुधार लाना होगा। बचे हुए 20 ओवर में श्रीलंका को 8.10 रन प्रति ओवर रन बनाने होंगे।
दिमुथ करुणारत्ने 82 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका को अगर इस मैच को जीतना है तो दिमुथ करुणारत्ने को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी।
पार्ट टाइम के रूप में गेंदबाजी करने वाले ग्लैन मैक्सवल आज सबसे किफायत रहे हैं। मैक्सवेल ने अपने 7 ओवर मे 4.57 के इकनॉमी से महज 32 रन खर्चे हैं।
श्रीलंका को 30 ओवर में 200 रनों की जरूरत है। दिमुथ करुणारत्ने क्रीज पर जमे हुए हैं और लगातार बेहतर शॉट लगा रहे हैं। श्रीलंका के पास जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका।
श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार 115 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क ने परेरा को 52 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई।
केन रिचर्डसन की गेंद पर चौका जड़कर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी छोर पर कुसल परेरा ने भी 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया।
केन रिचर्डसन की गेंद पर कुसल परेरा बीट हो गए। एलेक्स केरी ने अपील की और कप्तान एरोन फिंच ने रिव्यू लिया। अलीम डार ने तीसरे अंपायर से मदद ली जहां परेरा को नॉट आउट पाए गए।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पांच चौकों की मदद से 31 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। 8 ओवर का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बना लिए हैं।
दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने श्रीलंका को बेहतर शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 23 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
मिशेल स्टार्क की गेंद पर कुशल परेरा ने बेहतरीन शॉट खेला और टीम के खाते में चार रन दिलाए। सलामी जोड़ी पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। श्रीलंका ने पहले ओवर से 12 रन जुटाए।
उडाना ने एक ही ओवर में पहले एलेक्स केरी और फिर पैट कमिंस को रन आउट कर श्रीलंका को कुछ हद तक मैच में वापस ला दिया है। कमिंस और कैरी रन लेने की कोशिश में आउट हुए।
इसुरु उडाना ने शान मॉर्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। मॉर्श बल्लेबाजी करते समय परेशानी में दिखाई पड़ रहे थे।
ख्वाजा के आउट होने के बाद स्मिथ और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई। फिंच को 153 के स्कोर पर इसुरु उडाना ने आउट किया।
लसिथ मलिंगा की गेंद पर चौका लगाकर एरोन फिंच ने 150 रन पूरा किया। 128 गेंदों में फिंच ने 150 का आकड़ा पार किया। फिंच की कोशिश दोहरा शतक जड़ने की होगी।
एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के बीच 95 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। फिंच शतक तो वहीं स्मिथ अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।
स्टीव स्मिथ अपने अर्धशतक से चार रन दूर हैं, उन्होंने 40 गेंद में 46 रन बनाए हैं।
मिलिंद सिरिवरदना के ओवर में स्मिथ ने शानदार चौका जड़ा। स्मिथ और फिंच के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी हुई। इसी बीच फिंच ने 100 रन पूरे किए।
धनंजया डी सिल्वा ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया। धनंजया डी सिल्वा 6 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटक चुके हैं।
वॉर्नर के बाद उस्मान ख्वाजा भी 10 के स्कोर पर धनंजया को अपना विकेट दे बैठे। इसुरु उडाना ने धनंजया की गेंद पर ख्वाजा का शानदार कैच पकड़ा।
एरोन फिंच पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने से चूक गए थे, फिंच की कोशिश आज शतक जड़ने की होगी। फिंच इस वर्ल्ड कप में लगातार रन बना रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर को 26 के स्कोर पर धनंजया डी सिल्वा ने बोल्ड किया।
थिसारा परेरा दो ओवर में 13 रन दे चुके हैं, परेरा से विकेट की उम्मीद है। परेरा श्रीलंका टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें यहां से श्रीलंका को मैच में वापस लाना होगा।
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज अब रन की गति को तेजी से बढ़ा रहे हैं।
लसिथ मलिंगा एक छोर से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मलिंगा ने तीन ओवर में एक मेडन देकर सिर्फ 7 रन ही खर्चे हैं। यहां मलिंगा की कोशिश विकेट झटकने की होगी।
श्रीलंका के अब तक चार मैच हो चुके हैं जिनमें से उसे केवल दो में खेलने का मौका मिला जिनमें वह खास असर नहीं छोड़ पाया। उसके पास अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का मौका है।
कप्तान एरोन फिंच से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी जबकि स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और शान मार्श भी यहां की परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। शुरुआती ओवर में गेंदबाजों को पिच का फायदा मिल सकता है। लसिथ मलिंगा को विकेट झटकने होंगे।
मिशेल स्टार्क एंड कंपनी के सामने श्रीलंका के बललेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। श्रीलंका की तरफ से अब कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और कुसाल परेरा ही कुछ योगदान दे पाये हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच जो 96 वनडे खेले गये हैं उनमें से 60 आस्ट्रेलिया ने और 32 श्रीलंका ने जीते हैं। विश्व कप में दोनों टीमें अब तक नौ बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से सात मैच आस्ट्रेलिया ने जीते है।