PUN vs MI, Super League, Group-B, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बुधवार को मुंबई और पंजाब के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया। इस मैच को मुंबई की टीम जीतने में जरूर किया, लेकिन इस जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिससे सुपरलीग ग्रुप बी से तमिलनाडु और कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। मुंबई को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बड़ी जीत की दरकार थी लेकिन तीन विकेट पर 243 रन बनाने के बावजूद उसकी टीम पंजाब को कम स्कोर पर नहीं रोक पायी जिसने छह विकेट पर 221 रन बनाए। मुंबई की तरफ से इस मैच में श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने 80-80 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 40 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के भी निकले।

अय्यर ने अपनी पारी के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स लगाए, जिसके देखकर फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। दरअसल, इस मैच के दौरान अय्यर ने धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट कॉपी कर सबको चौंका दिया। छक्के के अलावा अय्यर ने धोनी की तरह ही गेंदों को पीछे जाकर खेल रहे थे, जिससे उनकी बल्लेबाजी में फैंस को पूरी तरह से पूर्व कप्तान धोनी की झलक दिखाई दे रही थी। अय्यर के अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 80 रन बनाए।

सुपरलीग ग्रुप बी में तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई तीनों के समान 12-12 अंक रहे लेकिन पहली दो टीमें बेहतर रन गति के आधार पर अंतिम चार में पहुंची। सेमीफाइनल में तमिलनाडु का मुकाबला सुपरलीग ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान जबकि कर्नाटक का हरियाणा से होगा। तमिलनाडु ने सुबह झारखंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी जबकि हरियाणा ने महाराष्ट्र को एक रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया।

राजस्थान ने भी दिल्ली पर दो रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। हरियाणा सुपरलीग ग्रुप ए में 12 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि राजस्थान के महाराष्ट्र और बड़ौदा के समान आठ अंक रहे लेकिन बेहतर रन गति से वह अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। सेमीफाइनल 29 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल एक दिसंबर को होगा।