IND vs BAN, 3rd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म इन दिनों उनका साथ नहीं दे रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में धवन बड़े स्कोर बनाने से चूक गए। हालांकि, दोनों ही पारियों में धवन ने शुरुआत अच्छी किया, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकें। मैदान पर शिखर धवन का फॉर्म ऑन-ऑफ भले ही होता रहा हो, लेकिन मैदान से बाहर वह हमेशा मस्ती भरे मूड में ही दिखाई पड़ते हैं। धवन अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं। भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पुजारा के साथ टेस्ट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी मौजूद थे।
इस तस्वीर में ये तीनों ही किसी होटल में डिनर करते नजर दिखाई पड़ रहे हैं। पुजारा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी मुस्कान ये बता रही है कि खाना कितना शानदार था। पुजारा के इस तस्वीर पर शिखर धवन ने फनी अंदाज में कमेंट किया। धवन ने लिखा, ‘भाई तेरी तो बढिया है, अजिंक्य को कब्ज हो गया था क्या’। शिखर धवन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक करते रहते हैं, गब्बर कई बार रोहित शर्मा को उनकी तस्वीरों पर ट्रोल कर चुके हैं।
इससे पहले धवन ने अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के उनके किरदार ‘बाला’ का नकल किया था। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अक्षय की तरह चीजों को भुलते दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो में शिखर धवन के साथ खलील अहम और युजवेंद्र चहल उनका साथ दे रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को खेला जाना है। भारतीय टीम जीत की दावेदार होगी, लेकिन बांग्लादेश ने जिस तरीके का प्रदर्शन अब तक किया है वो काबिले तारीफ है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में किसी तरह की गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
