DD vs JK, Round 5, Group E, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे शिखर धवन घरेलू मैचों के दौरान भी फ्लॉप दिखाई पड़ रहे हैं। शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए। दिल्ली को जम्मू कश्मीर के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी प्रतियोगिता में पहली हार भी है। दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद नीतीश राणा ने तेजी से 30 गेंद में छह छक्कों से 55 रन बनाकर दिल्ली को सात विकेट पर 165 रन बनाने में मदद की। जम्मू कश्मीर ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया (22 गेंद में 49 रन) और जतिन वाधवा (33 गेंद में नाबाद 48 रन) ने तेज शुरूआत कराई जिसके बाद मंजूर डार ने 24 गेंद में 58 रन की आक्रामक पारी खेली।
दिल्ली की यह पहली हार है तो जम्मू कश्मीर की पहली जीत। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 सत्र से पहले डार को लिया था लेकिन उसे एक मैच नहीं मिला था। फ्रेंचाइजी ने अंत में उन्हें रिलीज कर दिया। गुरूवार को इस ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले ध्यान खींचा है। खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन के लिए यह टूर्नामेंट की आदर्श शुरूआत नहीं थी। वह केवल नौ गेंद तक क्रीज पर टिके रहे। ग्रुप ई के एक अन्य मैच में गुजरात ने सिक्किम को नौ विकेट से शिकस्त दी।
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी शिखर धवन धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर थे। वर्ल्ड कप में चोट लगने के कारण शिखर धवन कुछ महीने मैदान से बाहर रहे थे। हालांकि, वापसी के बाद से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। धवन का फॉर्म अगर इसी तरह रहा तो केएल राहुल को उनकी जगह मिल सकती है। केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। बतौर ओपनर राहुल का औसत भी शानदार रहा है। (भाषा इनपुट के साथ)


