कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता। टीम के खिलाड़ियों ने जी-जान लगाई और टीम को चैंपियन बनाया। इस जीत के बाद केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने फैंस को एक और खुशखबरी दी। इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी में नई पारी की शुरुआत की है। वेंकटेश अय्यर ने शादी कर ली है।
वेंकटेश अय्यर ने की शादी
रविवार को सोशल मीडिया पर वेंकटेश अय्यर और उनकी दुल्हन श्रुति की तस्वीरें वायरल हुई। दोनों दक्षिण भारतीय परिधान में गले में जयमाला पहने हुए नजर आए। श्रुति ने नीले रंग की साड़ी पहनहीं हुई थी वहीं वेंकटेश वेष्टी (लुंगी) में नजर आए। उनके आस-पास लोगों की भीड़ मौजूद थी। वेंकटेश अय्यर और श्रुति के शादी के कुछ और फंक्शन की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इश शादी में उनके साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हुए।
पिछले साल की थी सगाई
वेंकटेश अय्यर ने साल 2023 में सगाई की थी। श्रुति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अय्यर ने लिखा, ‘जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत। सगाई हो गई है।’ इस तस्वीर में वेंकटेश हरे कुर्ते में नजर आ रहे थे वहीं श्रुति ने साड़ी पहनी हुई थी। अय्यर को इस पोस्ट पर बधाई मिली थी है। श्रुति बेंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिग्री ली है।
फाइनल के हीरो रहे थे वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वेंकटेश अय्यर अब आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने प्लेऑफ के मैच में लगातार 4 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाया। उनकी पारी के दम पर केकेआर को जीत मिली थी। हालांकि अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।