कोलकाता नाइट राइडर्स ने 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल का खिताब जीता। इस जीत का बड़ा श्रेय इसी सीजन में टीम से जुड़े मेंटॉर गौतम गंभीर को दिया जा रहा है। क्रिकेट के लिए राजनीति को अलविदा कहने वाले गौतम गंभीर ने एक बार फिर 22 गज की पिच पर खुद को साबित किया। गंभीर क्रिकेट को काफी समय पहले अलविदा कह चुके हैं लेकिन कमाई और नेटवर्थ के मामले में वह सक्रिय क्रिकेटर्स से पीछे नहीं है।

205 करोड़ रुपये है गौतम गंभीर की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सासंद रह चुके गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ 205 करोड़ रुपये हैं। इस बिजनेस में गंभीर की कितनी साझेदारी है इसके बारे में जानकारी नहीं है। गंभीर के पिता का दिल्ली में बड़ा टेक्सटाइल बिजनेस है। गंभीर ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला और यहां से काफी कमाई की। साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा।

सालाना 12.40 करोड़ रुपये कमाते हैं गंभीर

द मिंट के मुताबिक गौतम गंभीर एक साल में 12.40 करोड़ रुपये कमाते हैं। वहीं उनकी पत्नी भी 6.15 लाख रुपये कमाती है। वह पिछले लोकसभा चुनावों दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार थे।

कमेंट्री से करोड़ों कमाते हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है क्रिकेट कमेंट्री। केकेआर का मेंटॉर बनने से पहले वह आईपीएल और बाकी क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेंट्री करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर आईपीएल के एक सीजन के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये लेते थे। गंभीर अब मेंटॉर के तौर पर केकेआर से जुड़ गए हैं। अब वह कितनी सैलरी लेते हैं यह साफ नहीं है, हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक सीजन के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये मिलते हैं।

दिल्ली में कई करोड़ की प्रॉपर्टी

स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर का दिल्ली में आलीशान घर है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये का घर है। इसके अलावा उनके नाम ओल्ड राजिंदर नागर और करोल बाग में भी 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। गंभीर कई एड्स कैंपेन करते हैं। वह क्रिकप्ले, फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म , रेडक्लिफ लैंब्स जैसे ब्रैंड्स के लिए एंडोर्समेंट करके काफी पैसा कमाते हैं। गंभीर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें Audi Q5, BMW 530D, Toyota Corolla, और Mahindra Bolero Stinger जैसे नाम शामिल हैं।

गंभीर करते हैं समाजसेवा

गौतम गंभीर जितनी कमाई करते हैं उतनी समाजसेवा भी करते हैं। दिल्ली में गौतम एक जन रसोई चलाते हैं जिसमें वह कई लोगों को हर रोज मुफ्त में खाना खिलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाते हैं। यह भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं जो गरीब और अनाथ बच्चों की मदद करता है।