राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में रविवार को भयानक आग लगी। इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी विवादों में घिरती दिखाई दे रही हैं।
मामले ये है कि रविवार शाम को जब जंगल में आग लगी तो इसकी जानकारी वायरलेस पर वल विभाग के अधिकारियों के दो गई, लेकिन उन्होंने इसकी चिंता करने के बजाय अंजलि तेंदुलकर को सरिस्का घूमाने लेकर चले गए। लापरवाही का आलम यह था कि यहां के सबसे बड़े अधिकारी चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (CCF) आरएन मीणा खुद ड्राइवर बनकर अंजलि को सफारी की सैर कराने निकल गए। यहीं नहीं उन्होंने उन्हें दो टाइगर साइटिंग भी कराई।
राजस्थान वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग पर पानी के स्प्रे से लैस वायुसेना के हेलीकॉप्टर इस पर काबू पाने को कोशिश की जा रही है। सरिस्का टाइगर प्रोजेक्ट, अलवर के फील्ड डायरेक्टर रूप नारायण मीणा ने जानकारी दी कि अकबरपुर रेंज में 8-10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
रविवार को सबसे पहले आग का पता चला। अगले दिन अधिकारियों ने इसे नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। मीणा ने एक बयान में कहा कि तेज हवाओं के कारण आग पहाड़ियों तक पहुंच गई है। इसके बाद अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन विभाग को फोन किया। मीणा ने बताया कि मंगलवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने प्रभावित इलाकों में पानी का छिड़काव किया और पहाड़ियों में लगी आग को थोड़ी बहुत बुझ गई हैं। बयान में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल जारी रहेगा।
वन अधिकारियों ने कहा कि सरिस्का में कुल 27 बाघ हैं। लगभ नौ बाघ अकबरपुर के उस क्षेत्र में घूमते हैं, जहां आग लगी है। क्षेत्र में घूमने वाले कुछ बाघों में एसटी -14, एसटी -17 और एसटी -23 बाघ शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित जगह घना जंगल है। बयान में कहा गया है कि करीब 200 वन अधिकारियों, ड्राइवरों, नेजर गाइड्स और आसपास के गांवों के निवासियों को मदद के लिए बुलाया गया है। मीणा ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।