विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को मंगलवार (5 अप्रैल) को पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया जो शाहिद अफरीदी की जगह लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘‘पीसीबी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज अहमद पाकिस्तानी टी20 टीम के नये कप्तान होंगे। उन्हें पिछले साल वनडे और टी20 टीमों का उपकप्तान चुना गया था। वह शाहिद अफरीदी से कप्तानी की कमान संभालेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।’’

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अहमद का कप्तान चुना जाना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा,‘‘मैने सुबह सरफराज से बात की और उसे बताया कि उसे कप्तान चुना गया है। मैं उसे भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं।’’ टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान रहे अहमद ने ऐसे समय में कमान संभाली है जब टीम खराब दौर से गुजर रही है। टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में चार में से तीन मैच हारकर टीम जल्दी बाहर हो गई।

इस निराशाजनक प्रदर्शन से अफरीदी को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा । कोच वकार युनूस ने भी सोमवार (4 अप्रैल) पद छोड़ दिया। अहमद ने 21 टेस्ट में 46.28 की औसत से 1296 रन बनाये हैं। अब तक 58 वनडे में वह 29 . 91 की औसत से 1077 रन बना चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने सरफराज की नियुक्ति का समर्थन किया

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने मंगलवार (5 अप्रैल) को विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टी20 कप्तान बनाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत किया। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि बोर्ड सरफराज को वनडे टीम का कप्तान भी बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को सीमित ओवरों के प्रारूप में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दोनों प्रारूपों में नये कप्तान और मानसिकता की जरूरत है। मैं प्राथमिकता दूंगा कि सरफराज को एकदिवसीय और टी20 टीमों का कप्तान बनाया जाए।’’

पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने भी सरफराज को अच्छी पसंद बताया। मलिक ने कहा, ‘‘काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि बाकी खिलाड़ी उसका कितना सम्मान करते हैं। उसे इससे मदद मिलेगी कि वह प्रदर्शन करता है और फाइटर है।’’ सरफराज ने शाहिद अफरीदी की जगह ली और इस पूर्व कप्तान ने भी ट्वीट करके इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बधाई दी। पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भी कहा कि सरफराज कप्तानी के लिए अच्छी पसंद हैं।