भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा खेल से दूर हो गई हैं लेकिन सुर्खियों से नहीं। पिछले एक साल से सानिया मिर्जा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शोएब मलिक से उनकी 14 साल की शादी टूट गई। इस समय सानिया अपने जिंदगी के मुश्किल समय से गुजर रही हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इस समय से आगे बढ़ जाएंगी।

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

सानिया मिर्जा इस समय मुश्किल समय से गुजर रही हैं। हालांकि वह खुद को पूरा समय दे रही हैं। सानिया कभी दुखी नजर नहीं आई लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात जरूर बयां करती हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी तस्वीरों के साथ-साथ दिल की बयान बात करते हुए पोस्ट और कोट भी शेयर भी करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है।

सानिया मिर्जा ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीर

सानिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ दिखाई दे रही हैं। उनकी टी शर्ट पर लिखा है, ‘i got a feeling, i m gonna be alright’. इसका मतलब है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं ठीक हो जाऊंगी।’ सानिया ने कैप्शन में येस भी लिखा है जो कि उनके टीशर्ट के कैप्शन के लिए हैं।

हज पर गई थी सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा हाल ही में हज करके लौटी हैं। उनका बेटा भी साथ मौजूद था। सानिया ने जाने से पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “दोस्तों और करीबियों, मुझे हज का पाक सफर करने की खुशकिस्मती मिल रही है। जैसे कि मैं अपनी ज़िंदगी में बदलाव के सफर पर निकल रही हूं और आप सभी से अपनी सब गलतियों के लिए माफी मांगना चाहती हूं। मैं दुआ करती हूं कि अल्लाह मेरी दुआएं कबूल करेगा और मेरा रास्ता दिखाएगा।’ हज से पहले वह उमराह पर भी गई थीं।