India vs South Africa February 24, 2010: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (24 फरवरी) से टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इतिहास की बात करें तो 24 फरवरी भारतीय टीम के लिए लकी साबित रहा है। 9 साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे मैच खेलने आई थी। सीरीज का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा और भारतीय टीम वो मैच एक रन से जीतने में कामयाब रही। वहीं दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की नाबाद 200 रनों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 153 रनों से हरा दिया। ग्‍वालियर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए। सहवाग के 9 रन पर आउट होने के बाद सचिन ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 150 से ऊपर रनों की साझेदारी की। इस दौरान सचिन बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और हर तरफ शॉट्स खेलने में कामयाब हो रहे थे।

इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। सचिन ने अपनी पारी के दौरान 25 चौके और 3 छक्के भी लगाए। सचिन की यह पारी आज भी फैंस के जहन में तरोताजा है। इस मैच में सचिन के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 35 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और मार्टिन गप्‍टिल के नाम वनडे में दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। वनडे में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।