मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को लेकर ‘वॉट द डक 3’ शो में कई बातों का जिक्र किया। सचिन ने कहा, ‘इंजमाम उल हक दिल के बेहद साफ इंसान हैं, वह भारतीय खिलाड़ियों से बात काफी प्यार और इज्जत के साथ किया करते थे। मुझे याद है जब हम पाकिस्तान के दौरे पर थे तो लाहौर में पाकिस्तान के बाद हमारा नेट प्रैक्टिस शुरू होने वाला था। इस दौरान इंजमाम मेरे पास अपने बेटे को लेकर आए। इंजमाम ने कहा कि ये लड़का भले ही मेरा हो, लेकिन क्रिकेट में यह आपका फैन है। ये आपकी बल्लेबाजी को देखना काफी पसंद करता है। इंजमाम की बात सुनकर काफी अच्छा लगा, इसके बाद मैंने अपना थोड़ा समय इंजमाम के बेटे के साथ बिताया’। बता दें कि इस शो में सचिन के साथ भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और उनके दोस्त वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे।

सहवाग ने भी इंजमाम उल हक को लेकर एक घटना का जिक्र किया। सहवाग ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के खिलाफ उस सीरीज के दौरान काफी रन बनाए थे। सहवाग ने बताया कि एक बार उन्होंने इंजमाम से कहा कि मिड ऑन को अंदर बुला लो, मुझे छक्का मारना। इंजमाम ने सहवाग की बात को सीरियसली नहीं लिया और खिलाड़ी को अंदर आने को कह दिया।
दानिश कनेरिया के ओवर की अगली ही गेंद पर वीरू ने आगे बढ़कर छक्का जड़ दिया। इस शॉट को देखने के बाद इंजमाम ने फील्डर को वापस मिड ऑन पर लगा दिया। इंजमाम के इस फैसले से दानिश बेहद नाराज नजर आए। सहवाग और सचिन ने इस शो पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों का जिक्र किया। वर्ल्ड क्रिकेट में आज भी सहवाग और सचिन की ओपनिंग जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में गिना जाता है।