पुणे में खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन ही भारत को 333 रनों से मात दे दी। यह आॅस्ट्रेलिया की भी लभगभ 12 साल बाद भारत की धरती पर पहली टेस्ट जीत थी वहीं, विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को पिछले 19 टेस्ट मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत ने आॅस्ट्रेलियाई टीम को स्पिनिंग ट्रैक पर फंसाने का दांव चला था जो उल्टा पड़ गया और कंगारू स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट झटक कर विराट कोहली एंड टीम को घुटनों के बल ला दिया। इस हार के बाद विराट कोहली और टीम इंडिया की चहुंओर आलोचना हो रही है। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कप्तान कोहली और भारतीय टीम को संदेश दिया है और अपना विश्वास जाहिर किया है कि टीम सीरीज में दमदार वापसी दर्ज कराएगी।
सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली जैसे कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी राय जाहिर करते हुए पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार को चौंकाने वाला बताया है और भारत को इससे सीख लेते हुए आगे के मैचों के लिए सतर्क रहने की बात कही है। इस बीच मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया के लिए संदेश दिया है। उन्होंने कहा,’ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वास्तव में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वो इस तरह खेलेंगे इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। हालांकि, टीम इंडिया के लिए अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। भारतीय टीम के पास जज्बा है कि वह आने वाले मैचों में वापसी कर सकती है और सीरीज जीत सकती है।’
दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अभी कुछ तय नहीं है। तेंदुलकर ने कहा, ‘भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला पर बात करूं तो यह हमारे लिए कड़ा टेस्ट मैच था। लेकिन यह खेल का हिस्सा है। इस हार का मतलब यह नहीं कि हमने श्रृंखला गंवा दी, श्रृंखला में अब भी कुछ तय नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इस भारतीय टीम के जज्बे से मैं वाकिफ हूं और मुझे पता है कि वे वापसी करेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम को भी इस बारे में पता है क्योंकि जब हम उन्हें हराते हैं तो हमें भी पता होता है कि वे कड़ी वापसी करेंगे। मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और कड़ी प्रतिस्पर्धा देगी।’

