इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मैच में बुधवार 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आमने-सामने होंगे। दोनों ही निराशाजनक हार के बाद वापसी करने के लिए उत्सुक हैं।

IPL 2025, RR vs KKR Live Score In Hindi: Watch Here

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Rajasthan Royals 
151/9 (20.0)

vs

Kolkata Knight Riders  
153/2 (17.3)

Match Ended ( Day – Match 6 )
Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 8 wickets

केकेआर ने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात विकेट से गंवा दिया, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। सुनील नरेन को छोड़कर केकेआर के गेंदबाजों को आरसीबी के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। टीम को उम्मीद है कि वरुण चक्रवर्ती गुवाहाटी की अधिक अनुकूल पिच पर फॉर्म हासिल कर सकते हैं। चोट से एनरिक नॉर्खिया की संभावित वापसी उनके आक्रमण को मजबूत कर सकती है।

IPL 2025, RR vs KKR, 6th Match Playing 11 Dream 11 Teams

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders IPL 2025 6th Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला कब होगा?
    आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला बुधवार 26 मार्च को होगा।
  • आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला कहां खेला जाएगा?
    आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
  • आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
    आईपीएल 2025 का छठा मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे होगा।
  • आईपीएल 2025 के छठे मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
    आईपीएल 2025 के छठे मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। ये चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/ स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1/स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 2/स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 2 कन्नड़ हैं।
  • आईपीएल 2025 के छठे मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
    आईपीएल 2025 के छठे मैच यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और जियो हॉटस्टार वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सभी मैच 4K ​​(अल्ट्रा एचडी) में 12 भाषाओं- अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, हरियाणवी, पंजाबी, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम और भोजपुरी भाषा में उपलब्ध हैं।
    अगर आपने मोबाइल नंबर पर 149 रुपये (3 महीने की वैलिडिटी वाला) कीमत वाला जियोहॉटस्टार प्लान रिचार्ज करा रखा है तो मैच का आनंद उठा सकते हैं। यदि परिवार में और भी किसी को मोबाइल पर मैच देखने के लिए इच्छा है तो 299 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराना होगा। इसकी वैलिडिटी भी 3 महीने की है।

IPL 2025, RR vs KKR Match Facts In Hindi: Read Here

  • एनरिक नॉर्खिया भारत की तुलना में यूएई में आईपीएल में काफी अधिक प्रभावी रहे हैं। एनरिक नॉर्खिया ने भारत में 22 आईपीएल मैच में 33.65 के औसत और 10.37 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। उन्होंने यूएई में 24 मैच में 20.55 की औसत और 7.65 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं।
  • केकेआर ने इस सीजन में अपने पहले मैच में आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा रन (80/0) लुटाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले साल ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में 93/1 का स्कोर किया था।
  • जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म में हैं। जब वह कम रन देते हैं तो उन्हें विकेट नहीं मिलते। जब उन्हें विकेट मिलते हैं, तो वह काफी महंगे साबित होते हैं। 2024-25 के सीजन में जोफ्रा आर्चर का औसत 34.75 और इकॉनमी रेट 9.26 रहा।
  • गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 180 है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीती है और एक बार हारी है।
  • रियान पराग 23 साल और 133 दिन की उम्र में आईपीएल के चौथे सबसे युवा कप्तान बने, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली। इस सूची में विराट कोहली (22 साल 187 दिन), स्टीव स्मिथ (22 साल 344 दिन) और सुरेश रैना (23 साल 112 दिन) उनसे ऊपर हैं।
  • सुनील नरेन का संदीप शर्मा (23 गेंदों में 44 रन, एक आउट) के खिलाफ स्ट्राइक-रेट 191.30 है, लेकिन अतीत में जोफ्रा आर्चर (13 गेंद में 9 रन) और फजलहक फारुकी (8 गेंद में 3 रन, 1 बार आउट) दोनों ने उन्हें शांत रखा है।
  • ईएसपीएनक्रिकइंफो के आंकड़ों के अनुसार, वानिंदु हसरंगा की गुगली उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। आंद्रे रसेल का आईपीएल (2022 से) में गुगली के खिलाफ औसत केवल 9.25 है और स्ट्राइक केवल 115.63 है। हालांकि, लेगब्रेक के खिलाफ उन्होंने 41.50 के औसत और 153.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल