RR vs DC : सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद दिल्ली केपटिल्स की कोशिश राजस्थान रॉयल्स को भी पटखनी देने की होगी। यो दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स भी लय में लौट चुकी है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतरी हैं।
राजस्थान की ओर से पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आए। स्मिथ की कप्तानी में टीम ने पहले ही मैच में जीत हासिल की। खिलाड़ियों की कोशिश इस लय को बरकरार रखने की होगी। राजस्थान को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यहां से हर एक मैच जीतना जरूरी है।
प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (w), स्टीवन स्मिथ (c), बेन स्टोक्स, रियान पराग, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।