Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Dream11: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा समय में वर्ल्ड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है। जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह का एक टीवी एड काफी पॉपुलर हुआ था। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने कप्तान विराट कोहली की विकेट लेने की इच्छा जताई थी। जसप्रीत बुमराह ने कोहली को चैलेंज देते हुए कहा था कि मुझे अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को आउट करना है। चीकू भइया, मैं आ रहा हूं। जसप्रीत बुमराह विराट कोहली को आउट करने में सफल रहते हैं या नहीं इस बात का फैसला गुरुवार को होने वाले मैच में चल जाएगा। वहीं आरसीबी के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने मैच से पहले बुमराह को इशारों ही इशारों में चेतावनी दे दी है। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘सभी गेंदबाजों में कुछ कमियां और ताकत दोनों ही होती है, बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए सिर्फ उनकी कमियों पर ध्यान रखना चाहिए।’
डिविलियर्स ने आगे कहा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री दूसरे स्टेडियम के मुकाबले काफी छोटी है और यहां सभी गेंदबाजों को परेशानी होती है। जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी गेंदों पर रन नहीं बनाया जा सकता। हर एक मैच का अपना अलग महत्व होता है और अगर टीम पूरी तैयारी के साथ उतरे तो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाया जा सकता है।’ पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बावजूद डिविलियर्स को विश्वास है कि यह सीजन उनकी टीम के लिए बेहतर होगा।
डिविलियर्स ने कहा, ‘इस सीजन टीम के पास कुछ नए खिलाड़ी हैं जो टीम को बैलेंस प्रदान करने का काम करेंगे। वहीं पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन मिडल ऑर्डर ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ रही है।’ बता दें कि पिछले साल आरसीबी के लिए खेलने वाले क्विंडन डी कॉक इस सीजन मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे। डी कॉक पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं, दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में भी वह अच्छी लय में नजर आए थे।
