बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की तारीफ की और यह उम्मीद भी जताई कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती। यह दोनों टूर्नामेंट अगले साल भारत से बाहर होने वाले हैं।

भारत ने किया 11 साल किया इंतजार

रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारत का आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी जिसके बाद साल वह इस साल अमेरिका और बारबाडोस में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। जय शाह ने भारत की यह जीत पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित की।  BCCI ने T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिकॉर्ड 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने टीम की जीत के जश्न के लिए भव्य यात्रा भी निकाली थी।

एक साल में दो फाइनल हारा था भारत

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत का बीते एक साल में तीसरा आईसीसी फाइनल है। भारत 11 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता। इसके बाद इसी साल उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात मिली।

राजकोट में जय शाह ने दिया था बयान

जय शाह ने बीसीसीआई के जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘यह हमारा एक साल में तीसरा फाइनल था। 11 जून को हम डबल्यूटीसी फाइनल हारे, 19 नवंबर को 10 मैच जीतने के बाद वर्ल्ड कप हारने से हमारा दिल टूट गया लेकिन मैंने इस साल की शुरुआत में राजकोट में कहा था कि भारत रोहित की कप्तानी में दिल और वर्ल्ड कप जीतेगा।’

टी20 वर्ल्ड कप की तरह उन्होंने फिर से यही भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि रोहित की कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जितेगा।’ इस बयान के साथ ही यह भी साफ हो गया कि टी20 छोड़ने के बाद भी रोहित ही टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे।