IND vs WI, 1st T20I, West Indies tour of India, 2019: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। इस सीरीज के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें बनी रहेंगी। वहीं विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इस सीरीज के पहले मैच के दौरान ही अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा 400 से बस एक कदम पीछे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा इंटरनैशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा से पहले वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी यह कारनामा कर चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने कुल 534 बार गेंद को स्टेडियम में पहुंचाया है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर हैं। अफरीदी के नाम कुल 476 छक्के हैं। वहीं अब रोहित शर्मा के पास इस खास क्लब में शामिल होने का मौका है। रोहित अगर शुक्रवार को अपनी पारी के दौरान एक या उससे अधिक छक्का लगाते हैं तो वह 400 क्लब में पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
6 दिसंबर से हैदराबाद में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुअंतपुरम में 8 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा और टी-20 मैच 11 दिसंबर को मुंबई में होगा। टी-20 के बाद दोनों टीमें 15 दिसंबर को चेन्नई में पहले वनडे मैच में एक दूसरे से भिड़ेगी। वहीं दूसरा वनडे 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम और 22 दिसंबर को तीसरा वनडे कटक में खेला जाना है।
वहीं टी-20 सीरीज में शिखर धवन बतौर ओपनर रोहित शर्मा का साथ देते नजर नहीं आएंगे। केएल राहुल और रोहित शर्मा विंडीज के खिलाफ पारी का आगाज कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल के पास खुद साबित करने का यह सीरीज एक बेहतकरीन मौका होगा।


