भारतीय टीम इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई और यह दौरा टीम के लिए सफल रहा। हालांकि टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर टीम ने इतिहास रचने का काम किया। ”वॉट द डक” शो में दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस दौरे से जुड़ी कुछ घटनाओं का जिक्र किया। रोहित ने बताया कि टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बाद टीम के खिलाड़ी जोहांसबर्ग से 90 किलोमीटर दूर मजीकी सफारी घूमने गए। रोहित के मुताबिक चीता वॉक देखने के लिए वह जंगल के काफी अंदर चले गए थे, इस दौरान रोहित के साथ रितिका, राधिका, रहाणे और रविंद्र जडेजा मौजूद थे। शो में आगे रोहित ने बताया कि चीता उनकी ओर देख रहा था, और जडेजा अजीब तरह की अवाजें निकाल कर उन्हें अपनी तरफ बुलाने का काम कर रहे थे। रविंद्र जडेजा की इस हरकत को देखकर रोहित काफी गुस्सा हो गए।

रोहित ने बताया कि उनका मन कर रहा था कि वहीं जडेजा को एक जोरदार घूंसा जड़ दूं। रहाणे ने भी रोहित का साथ देते हुए कहा कि जडेजा ने जिस तरह की अवाजें वहां निकाली वह उन्हें नहीं निकालनी चाहिए थी। इस घटना के बाद रोहित ने मन बना लिया कि वो फिर कभी जडेजा के साथ जंगल घूमने नहीं जाएंगे। रोहित ने कहा कि उन्होंने जडेजा को समझाया कि ऐसा ना करें, यहां उनकी मदद करने कोई भी नहीं आएगा। इसके बावजूद जडेजा नहीं मानें और चीता का ध्यान हम लोगों की तरफ खींचने में लगे रहे।

जडेजा का जानवरों से लगाव किसी से छिपा नहीं है, वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए इस बात का प्रमाण देते रहते हैं। उन्होंने अपने फॉर्म हाउस में घोड़े पाल रखे, जिसका ध्यान वह खुद ही रखते हैं। वहीं रोहित का यह एपिसोड देखकर जडेजा उन्हें क्या रिप्लाई करते हैं यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा।