Rishabh Pant hit six on debut match: भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही पंत ने कुछ ऐसा किया कि वो चर्चा का विषय बन गए। दअसल, नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो बॉलिंग एंड पर आदिल राशिद मौजूद थे। पंत ने राशिद की पहली गेंद को डिफेंस किया, लेकिन दूसरे ही गेंद पर आगे आकर उन्होंने एक जोड़दार छक्का जड़ सभी को हैरान कर दिया। पंत के इस अंदाज को देख वहां मौजूद खिलाड़ी और फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सकें। डेब्यू मैच में कोई भी बल्लेबाज शायद ही इस तरह का रिस्क लेना चाहेगा। इस पारी के दौरान पंत के दिमाग में क्या चल रहा था, इस बात का खुलासा पंत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया। ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में पंत ने कहा, “बल्लेबाजी के दौरान नर्वस था, मैं खुद से कह रहा था कि मुझे अपना स्वभाविक खेल छोड़ परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी।’
पंत ने आगे कहा, ‘पहली गेंद को मैंने सुरक्षात्मक ढंग से रोक लिया, अगली गुगली गेंद को अपनी ओर आता देख मैं खुद को बड़ा शॉट खेलने से रोक नहीं पाया। मैंने हाथ से ही गेंद को पढ़ लिया था, मुझे लगा कि मैं हिट कर सकता हूं और मैंने हिट किया। टेस्ट फॉर्मेट में आप लगातार इस तरह का शॉट नहीं खेल सकते हैं। इस तरह खेलने की कोशिश में अगर आप अपना विकेट गंवाते हैं तो सभी आपको गैर-जिम्मेदार खिलाड़ी कहने लगेंगे। इसके अलावा ऐसी पारियों के लिए मैच की स्थिति में पक्ष में होना भी बेहद जरूरी होता है।’
पंत अपने शॉट सेलेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। पंत को कई बार मैदान पर हैरतअंगेज शॉट लगाते हुए देखा गया है। अपनी शॉट्स को लेकर पंत ने कहा, ”इस तरह के शॉट्स लगाने का अभ्यास मैंने बचपन से ही शुरू कर दिया था। किसी भी बल्लेबाज के लिए बिना अभ्यास सीधा मैदान में आकर इस तरह का शॉट खेलना आसान नहीं है।”


