इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाए। पंजाब किंग्स को शुरुआत में ही जोश हेजलवुड और यश दयाल ने बैकफुट पर ढकेल दिया। पंजाब ने 6.3 ओवर में 50 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सुयश शर्मा ने सुनिश्चित किया की श्रेयस अय्यर की टीम शुरुआत झटकों से न उबर पाए।
Indian Premier League, 2025
Punjab Kings
101 (14.1)
Royal Challengers Bengaluru
106/2 (10.0)
Match Ended ( Day – Qualifier 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 8 wickets
पंजाब की पारी लड़खड़ाने से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मुशीर खान का डेब्यू हो गया। बल्ले से वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें 1 विकेट जरूर मिला। पंजाब किंग्स अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता भिड़ेगी। एलिमिनेटर मुल्लांपुर में ही शुक्रवार (30 मई) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगा।
पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या 7, प्रभसिमरन सिंह 18, जोश इंगलिस 4, श्रेयस अय्यर 2, नेहल वढेरा 8, मार्कस स्टोइनिस 26, शशांक सिंह 3, मुशीर खान 0, अजमतुल्लाह ओमरजई 18, हरप्रीत बरार 4 रन बनाकर आउट हुए। काइल जेमिसन बगैर खाता खोले नाबाद रहे। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। यश दयाल ने 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट 56 और रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली 12 और मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के लिए काइल जेमिसन और मुशीर खान ने 1-1 विकेट लिए।आरसीबी की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड की नुवान तुषारा की जगह वापसी हुई। पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में मार्को यानसेन की जगह अजमतुल्लाह उमरजई की वापसी हुई। युजवेंद्र चहल नहीं खेले।
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पावरप्ले, मिडिल ओवर्स (7-15) और डेथ ओवर्स में क्रमशः 148.38, 164.57 और 216.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि, इस सीजन आरसीबी के खिलाफ उनके नाम दो सिंगल-डिजिट स्कोर हैं।
विराट कोहली ने इस सीजन लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 पारियों में 114 की औसत और 144.30 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 34 पारियों में 133.49 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 1104 रन बनाए हैं।
पंजाब बनाम आरसीबी मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 में दोनों टीमों को दो बार आमना-सामना हुआ। बेंगलुरु में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी। वहीं मुल्लांपुर में आरसीबी 7 विकेट से जीती थी। …अधिक जानकारी
कभी भारतीय क्रिकेट में कुछ खास भूमिका न रखने वाला मध्य प्रदेश ने आईपीएल को एक से बढ़कर एक प्रतिभा दी है। इस सीजन में राज्य के 11 क्रिकेटर खेले हैं। लीग को खिलाड़ी देने के मामले में वह उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। …पूरी जानकारी
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कई समानताएं हैं। दोनों टीमों में चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर रहने के बाद अहम गेंदबाज शामिल हुए हैं। युजवेंद्र चहल कलाई की समस्या के कारण पंजाब किंग्स के पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, गुरुवार 29 मई के मैच के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। इसी तरह, कंधे की चोट के बाद जोश हेजलवुड की वापसी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मजबूती मिलेगी।
मुंबई के दो खिलाड़ियों के घुटनों पर बंधी दिखी पट्टी, लंगड़ाकर चलते नजर आए; एलिमिनेटर मैच से हो सकते हैं बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, टिम सीफर्ट, रसिख डार सलाम, मनोज भांडागे, स्वप्निल सिंह, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम डेविड, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
पंजाब किंग्स की टीम: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
आरसीबी-पंजाब के बीच पहले क्वालिफायर में किसे मिलेगी जीत? भारत के लिए 765 विकेट लेने वाले ने की भविष्यवाणी, वजह भी बताई
‘मैं बस उसे यह बताना चाहता हूं…,’ शिखर धवन ने बेटे जोरावर के लिए शेयर किया इमोशनल मैसेज
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन दो बार खेल चुके हैं। इसमें से दोनों ने एक-एक गेम जीता है। पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर मिले थे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की थी। ओवरऑल बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं। इनमें से पंजाब किंग्स ने 18 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 मैच में जीत हासिल की है। हालांकि, आरसीबी को क्वालिफायर 1 में अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
कह सकते हैं कि आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 1 उन दो टीमों के बीच खेला जाना है, जिनका अतीत और वर्तमान एक जैसा है। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ही अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की सफलता उनके अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती रही है। आरसीबी खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार्स का घर रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने उस व्यक्तित्व को त्याग दिया है। उनके कप्तान रजत पाटीदार के नाम 4 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं। उसके उप-कप्तान जितेश शर्मा के नाम नौ इंटरनेशनल मैच हैं।
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच को लेकर क्या उम्मीद करनी चाहिए? गर्म शाम और पहले बल्लेबाजी करने की इच्छा? इस साल मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन रहा है। इसमें 4 में से 3 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
क्वालिफायर 1 में प्रवेश करते हुए, दोनों के कदमों में जोश है। पंजाब किंग्स ने आखिरी लीग गेम में पूरी तरह से दमदार, जानी-पहचानी मुंबई इंडियंस को रौंदकर शीर्ष दो में अपना स्थान सुरक्षित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बेहत रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर 1 में स्थान पक्का किया। कहा जाता है कि नॉकआउट मुकाबलों में स्पीड अप्रासंगिक हो सकती है।
आरसीबी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2020 से 6 में से 5 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन कभी भी शीर्ष दो में नहीं रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सफलता की कमी के बावजूद कहीं अधिक तराशी हुई शख्सियत के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
11 सीजन पहले जॉर्ज बेली की टीम के केकेआर से खिताब हारने के बाद से पंजाब किंग्स लगातार औसत दर्जे की स्थिति में है। आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों के लिए ताजी, दुर्लभ हवा की सांस की तरह रहा, जिन्हें अक्सर कमतर आंकने के लिए जाना जाता है। पंजाब किंग्स ने खिलाड़ियों और मानसिकता में एक बड़ा बदलाव किया है। रिकी पोंटिंग-श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने एक ऐसी टीम को पहचान और आत्मविश्वास दिया है, जिसे इन दोनों की सख्त जरूरत थी।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दो ऐसी टीमें हैं, जो आईपीएल ट्रॉफी से वंचित हैं, और पिछले कई वर्षों में कई खिताबी मुकाबले में बाहर से ही एक-दूसरे को देखने के लिए मजबूर रही हैं। ऐसा नहीं है कि दोनों फ्रेंचाइजी नहीं जानती हैं कि आईपीएल फाइनल में खेलने का क्या मतलब है। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) 2014 में उपविजेता रही थी। आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल खेला। लेकिन उसके बाद के सीजन में हुई कठिनाइयों और असफलताओं ने 2025 की उनकी उपलब्धि को और बढ़ा दिया है।
आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। यहां न्यू पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और चंडीगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है। …और पढ़ें
India A vs England Lions 1st Unofficial Test Live Streaming, ENG Vs India A Test: यहां कैंटरबरी में 30 मई से 2 जून तक होने वाले पहले भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस अभ्यास मैच के लिए टीम, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। …अधिक जानकारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स 11, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम : यहां आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 यानी राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टीमें दी गईं हैं। RCB vs PBKS 11 Prediction and Dream 11 team Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings ipl Playoffs Qualifier 1 Cricket Team. …यहां पढ़ें
देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स लाइव स्ट्रीमिंग, आईपीएल आरसीबी VS पंजाब किंग्स टीवी टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और ऑनलाइन जिओ-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर: यहां आईपीएल 2025 प्लेऑफ क्वालिफायर 1 मुकाबले यानी आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL 2025 Playoffs Qualifier 1 Live Streaming, Watch RCB vs PBKS on Jio-Hotstar online and Free TV Coverage on Star Sports (Hindi), IPL 2025 Points Table. …अधिक जानकारी
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज क्वालिफायर 1 है। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इस लाइव ब्लाग हम पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का लाइव स्कोर और मैच से जुड़े सभी अपडेट्स देंगे। इसके अलावा खेल से जुड़ी अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
