इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 17 साल का इंतजार खत्म किया और पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आरसीबी को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Royal Challengers Bengaluru 
190/9 (20.0)

vs

Punjab Kings  
184/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Final )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 6 runs

आरसीबी ने पहले खेलते हुए कोहली की 43 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब के लिए जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। पंजाब को चैंपियन बनने के लिए 191 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना पाई और 6 रन से हार गई। श्रेयस की टीम इस सीजन की उप-विजेता रही। श्रेयस अय्यर से रजत पाटीदार ने बदला दिया जिन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस से हार मिली थी।

पंजाब की पारी: शशांक ने लगाया अर्धशतक

पंजाब के ओपनर प्रयांश आर्या ने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 24 रन की पारी खेली और वो जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन की पारी खेली और क्रुणाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जोश इंगलिश 39 रन पर पवेलियन लौट गए।

नेहल 15 रन जबकि स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। शशांक सिंह ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और खूब संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए इस मैच में भुवी और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।

आरसीबी की पारी: विराट कोहली 43 रन पर आउट

आरसीबी को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया जिन्होंने फिल साल्ट को 19 रन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। आरसीबी को दूसरा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया जिन्होंने मयंक अग्रवाल को 24 रन के स्कोर पर अर्शदीप के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन की पारी खेली और काइल जैमीसन ने उन्हें LBW आउट कर दिया। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और उन्हें उमरजेई ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया।

लिविंगस्टोन ने 25 जबकि जितेश शर्मा ने 24 रन की पारी खेली। शेफर्ड ने 17 जबकि क्रुणाल पंड्या ने 4 रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। उमरजेई, विजयकुमार और चहल को एक-एक सफलता मिली।

क्रुणाल बने प्लेयर ऑफ द मैच

पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

आरेंज कप और पर्पल कैप विनर

इस सीजन में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और पर्पल कैप विनर रहे और उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर रहे।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार।

Live Updates
18:27 (IST) 3 Jun 2025
सेना के शौर्य को किया याद, लगे भारत माता की जय के नारे

डांसर्स के परफॉर्म करने के बाद आईपीएल आयोजकों ने भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सलाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत माता की जय के जयकारे लगे।

18:22 (IST) 3 Jun 2025

Ahmedabad Weather Today: अहमदाबाद में इंद्रदेव पर निगाहें, जानें RCB बनाम PBKS मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की कितनी संभावना

Narendra Modi Stadium, RCB (Bengaluru) vs PBKS (Punjab) Ahmedabad Weather Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के दौरान बारिश की संभावना है या नहीं। अहमदाबाद में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक बारिश की कितनी संभावना है उसकी पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं। …पूरी जानकारी
18:21 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: क्लोजिंग सेरेमनी शुरू

आईपीएल फाइनल 2025 की फाइनल सेरेमनी शुरू हो गई है। क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ऑपरेशन थीम पर है। समारोह की शुरुआत फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी में मिल जावां…. से हुई। इसके बाद एआर रहमान के जय हो, जय हो पर डांसर्स ने परफॉर्म किया।

17:51 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: आज खत्म होगा 17 साल का इंतजार

17 साल का इंतजार। दर्दनाक, पीड़ादायक, ट्रॉफी रहित साल। दिग्गज आए और चले गए। प्रशंसकों की पीढ़ियों ने सीखा कि कैसे सामना करना है, लेकिन खिताब एक दूर का सपना बना हुआ है। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। आरसीबी और पंजाब किंग्स इसे वास्तविकता बनाने से एक कदम दूर हैं, क्योंकि दोनों आज शाम अहमदाबाद में आमने-सामने होंगी।

17:46 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: थोड़ी देर में शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच से पहले शाम 6:00 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होगी। आईपीएल 2025 फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रखी गई है। क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। फिलहाल, अहमदाबाद में बारिश रुक चुकी है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

17:32 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: बेंगलुरु में नींबू और मिर्च से लिपटी हुई दिखी कार; देखें Video

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। वह वर्षों बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है। उसके प्रशंसक टीम की जीत के लिए प्राथर्नाएं कर रहे हैं। यही नहीं कुछ लोग टीम को नजर से बचाने के लिए भी उपाय किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें RCB को नजर से बचाने के लिए बेंगलुरु में नींबू और मिर्च से लिपटी एक कार दिख रही है।

17:08 (IST) 3 Jun 2025

‘…इस बार कुछ अलग है! जीतने की अटल भूख दिख रही है’; भाजपा के पूर्व सीएम के बेटे ने RCB के सपोर्ट में लिखी बड़ी बातें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपनी चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में पहुंची है। इस मौके पर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्य अध्यक्ष और शिकारीपुरा से विधायक विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से टीम को अपना पूर्ण समर्थन दिया। …यहां पढ़ें
17:03 (IST) 3 Jun 2025

RCB vs PBKS: श्रेयस अय्यर को योगराज सिंह ने दी चेतावनी, कहा- RCB के इस खिलाड़ी को नहीं रोका तो हार जाओगे फाइनल

योगराज सिंह ने कहा कि पंजाब किंग्स को अगर मैच जीतना है और पहली बार खिताब पर कब्जा करना है तो इस टीम को आरसीबी के इस खिलाड़ी को जल्दी आउट करना होगा। …पूरी जानकारी
16:49 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: अहमदाबाद में बारिश आई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच के लिए शाम को 7 बजे टॉस होना है। हालांकि, उससे पहले ही अहमदाबाद में बारिश होने की खबर आई है। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने बारिश के वीडियो भी शेयर किये हैं। इनमें दावा किया गया है कि अहमदाबाद में बारिश हो रही है। नीचे ऐसे ही एक X यूजर्स का वीडियो दिया गया है।

16:40 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: ये है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार/युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक।

16:39 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

16:36 (IST) 3 Jun 2025

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने 36 फर्स्ट क्लास मैच के बाद इंग्लैंड में किया यह कमाल, पूरे किए 3800 रन

यशस्वी जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में इंग्लैंड की धऱती पर 36 मैचों के बाद ये कमाल किया। उन्होंने इस प्रारूप में 3800 रन भी पूरे किए। …यहां पढ़ें
15:54 (IST) 3 Jun 2025

15 मैच में 10 जीत और 9 ‘सूरमा’; ‘वन मैन शो’ नहीं रहा RCB के फाइनल तक का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल तक का सफर किसी एक खिलाड़ी के दम पर तय नहीं किया। हर जीत में एक नया किरदार आगे आया। …पूरी जानकारी
15:46 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: बीच वाली पिच पर खेला जाएगा आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच

फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बीच की विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मतलब है कि पिच के दोनों तरफ बराबर बाउंड्री सुनिश्चित होगी। यह एक मिश्रित मिट्टी (काली और लाल मिट्टी की मिलाकर) की पिच है। पिछली बार जब इसका इस्तेमाल किया गया था तो इस पर 470 से अधिक रन (25 मार्च को गुजरात टाइटंस बानम पंजाब किंग्स मैच में) बने थे। यदि बारिश नहीं आती है, जैसाकि आशंका है, तो यह मानने का कोई कारण नहीं है कि मंगलवार को भी चौके-छक्कों की बारिश होगी।

15:33 (IST) 3 Jun 2025
IPL Final 2025 Live Score: ये हैं 2008 से 2024 तक आईपीएल की चैंपियन टीमें
  • 2008: राजस्थान रॉयल्स।
  • 2009: डेक्कन चार्जर्स।
  • 2010: चेन्नई सुपर किंग्स।
  • 2011: चेन्नई :सुपर किंग्स।
  • 2012: कोलकाता नाइट राइडर्स।
  • 2013: मुंबई इंडियंस।
  • 2014: कोलकाता नाइट राइडर्स।
  • 2015: मुंबई इंडियंस।
  • 2016: सनराइजर्स हैदराबाद।
  • 2017: मुंबई इंडियंस।
  • 2018: चेन्नई सुपर किंग्स।
  • 2019: मुंबई इंडियंस।
  • 2020: मुंबई इंडियंस।
  • 2021: चेन्नई सुपर किंग्स।
  • 2022: गुजरात टाइटंस।
  • 2023: चेन्नई सुपर किंग्स।
  • 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स।
  • 15:20 (IST) 3 Jun 2025
    IPL Final Live Score: ऋषि सुनक भी देखेंगे IPL 2025 का फाइनल

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 का फाइनल देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। उन्होंने कहा कि मेरी शादी बेंगलुरु के एक परिवार में हुई है, इसलिए RCB मेरी टीम है।

    15:07 (IST) 3 Jun 2025

    RCB vs PBKS LIVE TV Free Online: आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच लाइव स्ट्रीमिंग, आईपीएल 2025 फाइनल टीवी टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और ऑनलाइन जिओ-हॉटस्टार पर

    देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्ट्रीमिंग, आईपीएल आरसीबी VS पीबीकेएस टीवी टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और ऑनलाइन जिओ-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर: यहां आईपीएल 2025 फाइनल यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL 2025 Final LIVE Streaming, Watch RCB vs PBKS on Jio-Hotstar online and Free TV Coverage on Star Sports (Hindi), IPL 2025 Points Table. …और पढ़ें
    15:03 (IST) 3 Jun 2025

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11: विराट कोहली या श्रेयस अय्यर को बनाएं कप्तान, ये हैं RCB और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स 11, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई किंग्स क्रिकेट टीम: यहां आईपीएल 2025 फाइनल यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी प्रतियोगिताओं के लिए ड्रीम 11 टीमें दी गई हैं। RCB vs PBKS 11 Prediction and Dream 11 team Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL Final Cricket Team. …अधिक जानकारी
    15:01 (IST) 3 Jun 2025
    IPL Final 2025, RCB vs PBKS LIVE SCORE: श्रेयस अय्यर बनाम रजत पाटीदार मतलब आग और पानी में भिड़ंत

    श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार आग और पानी की तरह हैं। एक का अंदाज आक्रामक रहता है, जबकि दूसरा शांत रहता है। फिर भी दोनों ही लीडर के रूप में उल्लेखनीय रूप से प्रभावी हैं। दोनों ही सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के ग्रैंड फिनाले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच से बेहतर कोई मुकाबला नहीं हो सकता था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर, श्रेयस अय्यर ने तीखे शब्द इस्तेमाल किए। उन्होंने ‘लड़ाई’, ‘युद्ध’ और ‘बैल को सींग से पकड़ना’ जैसी बातें कहीं। इसके विपरीत, रजत पाटीदार ने शांत और संयमित व्यवहार के साथ इस माहौल को कम करने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने 100 शब्द सोचे, 20 पर रुके और अंत में सिर्फ 12 शब्द बोले।

    14:51 (IST) 3 Jun 2025
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स फाइनल: मौसम विभाग की बारिश की भविष्यवाणी

    एक्यूवेदर के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच शुरू होने से पहले अहमदाबाद में शाम 5 से 7 बजे के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है।

    14:40 (IST) 3 Jun 2025

    ‘मेरे पास अब बैट ही नहीं बचे…’, मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने जताया ‘दुख’; देखें वीडियो

    आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से पटखनी दी, लेकिन मैदान के बाहर रोहित शर्मा का ‘बल्लों का बैग खाली’ वाला मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है! …और पढ़ें
    14:35 (IST) 3 Jun 2025

    ‘RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी,’ सोशल मीडिया पर फैन की धमकी वायरल; लोग बोले- इनके पति को भी…

    आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। मैच देखने के लिए मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में काफी दर्शक मौजूद थे। वे दिलचस्प कैप्शन वाले प्लेकार्ड लेकर पहुंचे थे। एक महिला दर्शक भी एक प्लेकार्ड लिए हुए थी। उसने लिख रखा था कि अगर टूर्नामेंट के फाइनल में RCB हार जाती है तो वह अपने पति को तलाक दे देगी। …यहां पढ़ें
    14:19 (IST) 3 Jun 2025

    RCB vs PBKS Final Weather/Pitch Report: बेंगलुरु बनाम पंजाब मैच में बारिश बनेगी बाधा? ये है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और अहमदाबाद की वेदर रिपोर्ट

    Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Pitch Report and Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Forecast, IPL 2025 Final: आईपीएल का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच है। यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद के मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है। …पूरी जानकारी
    14:18 (IST) 3 Jun 2025

    IPL को मिलेगा 8वां चैंपियन: ‘धैर्य’ और ‘जोश’ की जंग में खत्म होगा 18 साल का इंतजार

    RCB vs PBKS IPL 2025 Final:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन इनका नाम तक बदल गया है, लेकिन एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। …अधिक जानकारी
    14:15 (IST) 3 Jun 2025
    IPL Final 2025, RCB vs PBKS LIVE UPDATES: आईपीएल में कब किस टीम ने जीता खिताब
  • टीमें खिताब की संख्या साल
  • मुंबई इंडियंस (MI) 5 (पांच खिताब) 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 5 (पांच खिताब) 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 3 (3 खिताब) 2012, 2014, 2024
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 1 (एक खिताब) 2016
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) 1 (एक खिताब) 2008
  • डेक्कन चार्जर्स (DC) 1 (एक खिताब) 2009
  • गुजरात टाइटंस (GT) 1 (एक खिताब) 2022
  • 14:08 (IST) 3 Jun 2025
    PBKS vs MI IPL LIVE Score: बेंगलुरु बनाम पंजाब हेड टू हेड

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमों ने 18-18 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

  • खेले गए मैच: 36
  • RCB ने जीते: 18
  • PBKS ने जीते: 18
  • अंतिम परिणाम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ विकेट से जीत दर्ज की (29 मई 2025)
  • 13:50 (IST) 3 Jun 2025

    ‘वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी थी और यह आईपीएल का फाइनल है’, रजत पाटीदार ने श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी

    पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को ने मुश्ताक अली ट्रॉफी को दोहराने वाली बात कही तो वहीं रजत पाटीदार ने भी श्रेयस से कहा था कि यह वैसा ही लगता है। कप्तान वही हैं, मंच भी फाइनल है, लेकिन अंतर बस इतना है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी था और यह आईपीएल है।” …यहां पढ़ें
    13:48 (IST) 3 Jun 2025
    नमस्कार

    नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 का फाइनल है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब से वंचित हैं। इसका मतलब है आज की रात आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। हम इस लाइव ब्लाग में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल जगत की अन्य खबरों की भी जानकारी देते रहे हैं। देश दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।