इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 17 साल का इंतजार खत्म किया और पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आरसीबी को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
190/9 (20.0)
Punjab Kings
184/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 6 runs
आरसीबी ने पहले खेलते हुए कोहली की 43 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब के लिए जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। पंजाब को चैंपियन बनने के लिए 191 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना पाई और 6 रन से हार गई। श्रेयस की टीम इस सीजन की उप-विजेता रही। श्रेयस अय्यर से रजत पाटीदार ने बदला दिया जिन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस से हार मिली थी।
पंजाब की पारी: शशांक ने लगाया अर्धशतक
पंजाब के ओपनर प्रयांश आर्या ने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 24 रन की पारी खेली और वो जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन की पारी खेली और क्रुणाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जोश इंगलिश 39 रन पर पवेलियन लौट गए।
नेहल 15 रन जबकि स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। शशांक सिंह ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और खूब संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए इस मैच में भुवी और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।
आरसीबी की पारी: विराट कोहली 43 रन पर आउट
आरसीबी को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया जिन्होंने फिल साल्ट को 19 रन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। आरसीबी को दूसरा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया जिन्होंने मयंक अग्रवाल को 24 रन के स्कोर पर अर्शदीप के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन की पारी खेली और काइल जैमीसन ने उन्हें LBW आउट कर दिया। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और उन्हें उमरजेई ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया।
लिविंगस्टोन ने 25 जबकि जितेश शर्मा ने 24 रन की पारी खेली। शेफर्ड ने 17 जबकि क्रुणाल पंड्या ने 4 रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। उमरजेई, विजयकुमार और चहल को एक-एक सफलता मिली।
क्रुणाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आरेंज कप और पर्पल कैप विनर
इस सीजन में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और पर्पल कैप विनर रहे और उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर रहे।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार।
आरसीबी ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। उमरजेई ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिए। एक ओवर का खेल शेष बचा है। शेफर्ड और क्रुणाल क्रीज पर हैं।
पंजाब को छठी सफलता विजयकुमार ने दिलाई और उन्होंने शानदार बैटिंग कर रहे जितेश शर्मा को आउट कर दिया। जितेश ने 24 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए।
आरसीबी का 5वां विकेट लियाम लिविंगस्टोन के रूप में गिरा। उन्होंने 25 रन की पारी खेली और उन्हें जैमीसन ने आउट किया। इस टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के फाइनल में 43 रन की पारी खेली और उमरजेई की गेंद पर कैच आउट हुए। कोहली का कैच उन्होंने ही पकड़ा। आरसीबी ने चौथा विकेट गंवा दिया। आरसीबी ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
चहल ने अपने स्पैल में 37 रन दिए और एक विकेट लिया। आरसीबी ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। कोहली-लिविंगस्टोन के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है।
कोहली काफी धीमी बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 29 गेंदों पर 35 रन की पारी अब तक खेली है। आरसीबी ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। क्रीज पर लिविंगस्टोन और कोहली हैं। विजयकुमार ने 3 ओवर मे 25 रन दिए हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
आरसीबी ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। इस टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे हैं, लेकिन रन रेट अच्छा बना हुई है। कोहली अभी 32 रन पर खेल रहे हैं। पंजाब को उनके विकेट की दरकार है।
आरसीबी का तीसरा विकेट रजत पाटीदार के रूप में गिरा जिन्हें काइल जैमीसन ने LBW आउट कर दिया। आरसीबी ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। बैटिंग के लिए अब क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन आए हैं।
कोहली ने शुरुआत स्लो की थी, लेकिन अब वो शायद गेयर बदलने के मूड में दिख रहे हैं। 10वें ओवर में उमरजेई की चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा। 10 ओवर में आरसीबी ने 2 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। कोहली 27 जबकि रजत 18 रन पर नाबाद हैं।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार अपना क्लास दिखा रहे हैं। खराब गेंद पर वो शॉट लगाने से नहीं चूक रहे हैं। 9वें ओवर में चहल की तीसरी गेंद पर उन्होंने क्या शानदार छक्का लगाया। आरसीबी ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं। 8 ओवर में इस टीम ने 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। कोहली ने अब तक 15 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं।
चहल ने अपने स्पैल के पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और इस ओवर में मयंक को आउट किया। 7 ओवर में आरसीबी ने 61 रन बनाए हैं। 2 विकेट गिर चुके हैं। कोहली और रजत पर बड़ी जिम्मेदारी है।
चहल ने पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 18 गेंदों पर 24रन बनाए। अब बैटिंग के लिए कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर आए है। कोहली अभी भी डटे हुए हैं।
6 ओवर यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 55 रन हो गया है। इस दौरान फिल साल्ट आउट हुए। मयंक अभी 24 रन जबकि कोहली 13 रन पर खेल रहे हैं। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पंजाब की तरफ से चौथा ओवर उमरजई ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने 7 रन दिए। इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई। पंजाब के लिहाज से ये ओवर काफी अच्छी रही।
साल्ट के आउट होने के बाद मयंक पावरप्ले का पूरा फायदा उठा रहे हैं। वो अटैकिंग मोड में हैं। कोहली अभी पारी को एंकर कर रहे हैं। आरसीबी ने 4 ओवर में एक विकेट पर 39रन बना लिए हैं।
तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर मयंक ने एक शानदार छक्का लगाया। 3 ओवर में 30 रन बन चुके हैं। मयंक 10 रन जबकि कोहली 2 रन पर नाबाद हैं।
आरसीबी ने 2 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। इस ओवर में फिल साल्ट आउट हुए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मयंक अग्रवाल आए हैं। कोहली उनका साथ दे रहे हैं।
पंजाब ने पहला विकेट फिल साल्ट के रूप में गंवा दिया जो आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। उन्होंने 6 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। काइल जैमीसन की गेंद पर उनका कैच श्रेयस अय्यर ने लपका।
कोहली ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला। पंजाब के लिए दूसरा ओवर काइल जैमीसन फेंक रहे हैं। साल्ट अलग रंग में दिख रहे हैं। पंजाब के लिए साल्ट को रोकना जरूरी।
साल्ट ने अर्शदीप के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया और फिर 5वीं गेंद पर बेहतरीन चौका भी लगा दिया। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने 13 रन दिए। साल्ट 12 रन पर खेल रहे हैं। कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है।
फाइनल का दबाव अर्शदीप सिंह पर साफ तौर से देखने को मिला। उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत वाइड से की, लेकिन दूसरी गेंद पर वो संभल गए और इस गेंद पर साल्ट रन नहीं बना पाए। साल्ट को अर्शदीप अब तक टी20 में 4 बार आउट कर चुके हैं।
कोहली और साल्ट ओपन करने के लिए मैदान पर आ चुके हैं। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। आज भारतीय क्रिकेट फैंस को नया आईपीएल चैंपियन मिलने वाला है।
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी टीम पहले बैटिंग करेगी। पंजाब की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। आरसीबी ने भी अपने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया।
आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी पूरी हो चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।
शंकर महादेवन और उनके बेटों ने ये देश है वीर जवानों, अलबेलों का मस्तानों का, सुनो गौर से दुनिया वालों…. भी गाया।
शंकर महादेवन ने देशभक्ति गीत के साथ परफॉरमेंस की शुरुआत की। शंकर महादेवन ने गाया- मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए।
शंकर महादेवन अपने बेटों शिवम और सिद्धार्थ के साथ परफॉर्म कर रहे हैं। इससे पहले कलाकारों ने बी प्राक के गाने तेरी मिट्टी पर डांस किया। स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं।