इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 17 साल का इंतजार खत्म किया और पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आरसीबी को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
190/9 (20.0)
Punjab Kings
184/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 6 runs
आरसीबी ने पहले खेलते हुए कोहली की 43 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब के लिए जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। पंजाब को चैंपियन बनने के लिए 191 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना पाई और 6 रन से हार गई। श्रेयस की टीम इस सीजन की उप-विजेता रही। श्रेयस अय्यर से रजत पाटीदार ने बदला दिया जिन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस से हार मिली थी।
पंजाब की पारी: शशांक ने लगाया अर्धशतक
पंजाब के ओपनर प्रयांश आर्या ने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 24 रन की पारी खेली और वो जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन की पारी खेली और क्रुणाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जोश इंगलिश 39 रन पर पवेलियन लौट गए।
नेहल 15 रन जबकि स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। शशांक सिंह ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और खूब संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए इस मैच में भुवी और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।
आरसीबी की पारी: विराट कोहली 43 रन पर आउट
आरसीबी को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया जिन्होंने फिल साल्ट को 19 रन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। आरसीबी को दूसरा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया जिन्होंने मयंक अग्रवाल को 24 रन के स्कोर पर अर्शदीप के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन की पारी खेली और काइल जैमीसन ने उन्हें LBW आउट कर दिया। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और उन्हें उमरजेई ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया।
लिविंगस्टोन ने 25 जबकि जितेश शर्मा ने 24 रन की पारी खेली। शेफर्ड ने 17 जबकि क्रुणाल पंड्या ने 4 रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। उमरजेई, विजयकुमार और चहल को एक-एक सफलता मिली।
क्रुणाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आरेंज कप और पर्पल कैप विनर
इस सीजन में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और पर्पल कैप विनर रहे और उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर रहे।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार।
क्रुणाल पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी कमाल की गेंदबाजी ने आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने में बड़ा योगदान दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 25 विकेट लिए और पर्पल कैप जीता। दूसरे नंबर पर 24 विकेट के साथ नूर अहमद रहे जबकि तीसरे नंबर पर 22 विकेट के साथ जोश हेजलवुड रहे।
इस सीजन में 15 मैचों में सबसे ज्यादा 759 रन बनाकर साई सुदर्शन ऑरेंज कैप विनर रहे। सूर्यकुमार 717 रन के साथ दूसरे नंबर पर जबकि विराट कोहली 657 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे।
आरसीआबी की जीत के साथ ही विराट कोहली मैदान पर रोने लगे। उनके सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और बाद में कोहली भी खुश दिखे और अपने अंदाज में नजर आए। 17 का आरसीबी का प्रयास रंग लाया और 18वें सीजन में ये टीम चैंपियन बनी।
आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया और पहली बार इस लीग का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन श्रेयस की कप्तानी में इस टीम को उप-विजेता के रूप में संतोष करना पड़ा।
पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों पर 29 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। पाला आरसीबी का भारी लग रहा है और वो जीत की तरफ अग्रसर है।
पंजाब का 7वां विकेट उमरजेई के रूप में गिरा जो एक रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए।
पंजाब को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 47 रन की जरूरत है जो आसान नहीं लग रहा है। 17 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बन चुके हैं।
पंजाब का छठा विकेट स्टोइनिस के रूप में गिरा। उन्होंने 2 गेंदों पर 6 रन बनाए। भुवी का ये इस मैच में दूसरा विकेट रहा। आरसीबी अब पूरी तरह से मैच में हावी है।
पंजाब का 5वां विकेट नेहल के रूप में गिरा जिन्होंने 18 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। भुवी की गेंद पर क्रुणाल ने उनका कैच पकड़ लिया।
पंजाब पर बड़ा दबाव है और 30 गेंदों पर जीत के लिए 72 रन बनाने हैं। इस टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।
पंजाब किंग्स ने फाइनल में अपनाई 'ऑस्ट्रेलिया' वाली रणनीति, RCB को 200 से कम के स्कोर पर रोका
पंजाब की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं। क्रुणाल पंड्या ने कमाल की स्पैल फेंकी और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।
शानदार बैटिंग कर रहे जोश इंग्लिश को क्रुणाल पंड्या ने 39 रन पर आउट कर दिया। पंजाब ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया। क्रीज पर अब शशांक सिंह आए हैं।
पंजाब को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 93 रन की जरूरत है। इस टीम पर दबाव है। 12 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बनाने हैं। जोश और नेहल पर बड़ी जिम्मेदारी है।
पंजाब ने 10 ओवर में 81 रन बना लिए हैं और 2 विकेट गंवा दिए हैं। अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 110 रन की जरूरत है। पंजाब को काफी संभलकर खेलने की जरूरत है। क्रीज पर अब जोश इंगलिश और नेहल वढेरा मौजूद हैं।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 2 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए। शेफर्ड की गेंद पर उन्होंने अपना कैच जितेश शर्मा को थमा दिया। पंजाब को बड़ा झटका लगा।
पंजाब का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा जिन्हें 26 रन के स्कोर पर क्रुणाल ने भुवी के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं।
सुयश ने 8वां ओवर फेंका और इस ओवर में 15 रन बने। जोश और प्रभसिमरन ने एक-एक छक्के भी लगाए। जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं
आरसीबी के लिए 7वां ओवर क्रुणाल पंड्या ने फेंका। ये ओवर काफी टाइट रहा और सिर्फ 3 रन बने। इस टीम ने एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 139 रन बनाने हैं। क्रीज पर जोश इंगलिश और प्रभसिमरन मौजूद हैं।
प्रियांश आर्या को हेजलवुड ने आउट किया, लेकिन उनका कैच साल्ट ने गजब का लपका। प्रियांश ने इस मैच में 19 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। पंजाब ने 5 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाए हैं। जोश इंग्लिश क्रीज पर आ चुके हैं।
प्रियांश और प्रभसिमरन काफी सधी हुई बैटिंग कर रहे हैं और दोनों ने 4 ओवर में 32 रन बना लिए हैं। आरसीबी को विकेट की तलाश है। हालांकि पिछले 2 ओवर में सिर्फ 9 रन बने हैं।
'इस पिच पर 123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक', विराट कोहली की पारी पर भड़का भारत का दिग्गज क्रिकेटर
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की है और इस टीम ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के 23 रन बना लिए हैं। यश दयाल ने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए।
पंजाब का खाता चौके से प्रियांश आर्या ने खोला। पहले ओवर में 13 रन बने। पहला ओवर आरसीबी के लिए भुवी ने फेंका। ओपनिंग के लिए प्रियांश के साथ क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह हैं।
RCB या पंजाब किसे करें सपोर्ट? IPL फाइनल को लेकर दुविधा में फंसे क्रिस गेल; जबरदस्त लुक में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे
आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 191 रन बनाने हैं। पंजाब के लिए अर्शदीप और जैमीसन ने 3-3 विकेट लिए जबकि आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली ने बनाए जो 43 रन रहा।
अर्शदीप ने पंजाब के लिए 8वां विकेट लिया। उन्होंने क्रुणाल को 4 रन पर कैच आउट करवा दिया। ये अर्शदीप सिंह का दूसरा विकेट रहा।
आरसीबी का 7वां विकेट शेफर्ड के रूप में गिरा, उन्हें अर्शदीप सिंह ने 17 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। अब क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार आए हैं।