अफगानिस्तान क्रिकेट ने बीते एक दशक में काफी कामयाबी हासिल की है। इसका बड़ा श्रेय उन खिलाड़ियों को जाता है जो कि दुनिया भर की लीग्स में खेलते हैं और उस अनुभव का फायदा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी होता है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार राशिद खान क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं। राशिद ने क्रिकेट से सिर्फ लोकप्रियता नहीं बल्कि करोड़ों रुपए भी कमाए हैं।

राशिद खान की नेटवर्थ

अफगानिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर राशिद की नेट वर्थ लगभग 30 करोड़ रुपए है। राशिद क्रिकेट सैलरी के अलावा ब्रांड्स एडोर्समेंट्स से भी काफी पैसा कमाते हैं। अपने भरे-पूरे परिवार के लिए राशिद ने महलनुमा घर बनाया है। उनके लाइफस्टाइल के बारे में जानकर आपको अंदाजा होगा कि 25 साल का यह खिलाड़ी बादशाहों जैसा जीवन जीता है।

क्रिकेट सैलरी

राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से वेतन के तौर पर हर साल 72.82 लाख रुपए दिए जाते हैं। वह सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले अफगानिस्तानी क्रिकेटर हैं। राष्ट्रीय टीम के साथ उन्होंने जो सफलता हासिल की है उसी कारण उन्हें सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है।

आईपीएल से होती है बंपर कमाई

राशिद खान के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया है आईपीएल। इसी लीग ने राशिद खान को लोकप्रियता भी दिलाई। राशिद खान साल 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं। वह लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे लेकिन इसके बाद 2021 में हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। राशिद की आईपीएल सैलरी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा है। धोनी को हर सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिलते हैं।

महल जैसे घर में रहते हैं राशिद

राशिद ने काबुल से 150 किमी दूर जलालाबाद में आलीशान घर बनाया है। उन्होंने कई बार घर की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में यह घर किसी महल से कम नहीं लगता है। इस घर में राशिद अपने छह भाई और चार बहनों के साथ रहते हैं। राशिद के इस घर की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।

ब्रांड्स को एंडोर्स करके कमाते हैं करोड़ों

राशिद खान भारत में कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। वह क्रिकेट फैंटसी ऐप My11Circle के लिए युवा चेहरा थे। इसके अलावा वह मॉन्स्टर एनर्जी, SG, LevelUp11 और PAYNTR के एड्स में भी नजर आ चुके हैं। राशिद के सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर एड्स करके भी काफी पैसा कमाते हैं। राशिद को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उन्होंने लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे बड़ी गाड़ी खरीदी है। वह मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV गाड़ी के भी मालिक थे लेकिन उन्होंने बाद में इसकी नीलामी कर दी थी।