ASM vs SER, Round 1, Elite Group C, Ranji Trophy 2019-20: नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाये जाने की वजह से गुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से खेलना था। वहीं अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि यह मैच शेड्यूल के अनुसार होगा। बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा ,‘‘ प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है । खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिये कहा गया है । खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मैच फिर खेला जायेगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।’’

उन्होंने पहले कहा था कि दोनों जगहों पर मैच रद्द कर दिए गए हैं। रणजी मैच के अलावा नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह मैच इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था। आईएसएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ गुवाहाटी में कर्फ्यू के कारण नार्थईस्ट युनाइटेड और चेन्नइयिन एफसी के बीच आईएसएल का मैच आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।’’

गुवाहाटी में असम की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी जिसे 168 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी हें। सेना ने पहली पारी में 124 रन पर आउट होने के बाद असम को 162 रन पर आउट कर दिया था। दूसरी पारी में सेना ने 279 रन बनाए थे। सेना की ओर से कप्तान रजत पालीवाल ने टीम के लिए सबसे अधिक 89 रन जोड़े थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए थे।

वहीं दूसरी पारी में असम की टीम 31 ओवर में 5 विकेट खोकर 74 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इसी दौरान मैच को रद्द कर दिया गया। असम की ओर से दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। स्वरुपम और कुनाल मैदान पर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि असम में लोग लगातार नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। (भाषा इनपुट के साथ)