आईपीएल की नयी टीम गुजरात लायंस की अगुआई करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि नयी टीम के लिए खेलने में काफी चुनौतियां हैं क्योंकि यह पुराने घर की सुविधाओं को छोड़ने की तरह है। अपनी पुरानी निलंबित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का नाम लिए बगैर रैना ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘यह आठ साल रहने के बाद घर छोड़ने की तरह है। यह काफी अंतर पैदा करता है। मैं आईपीएल में आठ साल खेला हूं। मैंने उन सीनियर से काफी अच्छी चीजें सीखी हैं जिनके साथ मैं खेला।’’

रैना ने कहा कि उनकी नयी फ्रेंचाइजी में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के संन्यास ले चुके ब्रैंडन मैकुलम जैसे कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में मैच विजेता खिलाड़ी हैं। ड्वेन ब्रावो है। ब्रैंडन मैकुलम है। यह दिखाता है कि ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कितना अनुभव है। हम सभी उत्सुक हैं। अब यह युवा खिलाड़ियों के पास गुजरात (फ्रेंचाइजी) के लिए खेलने का मौका है। इससे पहले गुजरात के पास आईपीएल टीम नहीं थी। यह गुजरातियों के लिए काफी अच्छा मौका है।’’