इंडियन प्रीमिगर लीग (आईपीएल) 2020 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में केकेआर दो बदलाव के साथ उतरी है। वहीं, आरसीबी ने भी एक चेंज किया है। केकेआर में आंद्रे रसेल और शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और टॉम बैंटन को शामिल किया गया है। वहीं आरसीबी ने शाहबाज अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है।
कोलकाता ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया था। वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर है, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ रही है। पिछले मैच में कोलकाता के लिए लॉकी फर्ग्युसन ट्रंप का इक्का साबित हुए थे।
दूसरी तरफ, बंगलौर ने भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। उस मैच में एबी डिविलियर्स ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली थी। बंगलौर की टीम खेल के तीनों विभागों में अच्छा कर रही है। क्रिस मॉरिस हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
RR vs SRH Playing 11, IPL 2020 Live Updates: यहां जानिए राजस्थान और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइटराइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
Highlights
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के शीर्ष-4 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टीम के लिए अब तक नौ मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 347 रन दर्ज हैं। युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना और वॉशिंगटन सुंदर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव को भी पिछले मैच में मौका मिला था। क्या मोर्गन इस बार भी बेंगलोर के खिलाफ कुलदीप के साथ ही जाएंगे यह देखने लायक बात होगी। सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के पश्चात कुलदीप के खेलने पर संशय छा गया है। लेकिन अगर नरेन खेलते हैं तो फिर चार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर मोर्गन को माथापच्ची करनी होगी।
पिछले मैच में कोलकाता के लिए एक अच्छी बात ये थी कि लॉकी फग्र्यूसन टीम में बने रहे। अच्छी शुरुआत करने वाली हैदराबाद को फग्र्यूसन ने ही बैकफुट पर धकेला था। उन्होंने तीन अहम विकेट लिए थे। इसके अलावा सुपर ओवर में हैदराबाद को सिर्फ दो रन बनाने दिए थे और दो विकेट ले गए थे। यह कोलकाता की जीत का अहम कारण रहा था।
रसेल की चोट कोलकाता के लिए एक चिंता का सबब है। उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। रसेल वैसे तो इस सीजन फॉर्म में नहीं दिखे हैं। वह न बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए हैं और न ही गेंद से, लेकिन उन जैसा खिलाड़ी किसी भी समय में अपने रोद्र रूप में आ सामने वाली टीम को नतमस्तक करने का दम रखता है। यही कारण है कि टीम अभी तक उन्हें लगातार मौके दे रही है।
कोलकाता का पिछला मैच रोमांचक रहा था जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उसने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन नए कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरी ओवर अनफिट आंद्र रसेल को दिया था और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मैच पलट दिया था। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और रसेल ने सिर्फ एक रन दे कर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया, जहां कोलकाता को जीत हासिल हुई थी।
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं आज के मैच में दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन की वापसी भी हो सकती है। ऐसे में केकेआर की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। इस लीग में अबतक स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
केकेआर की टीम में शुभमन गिल और कप्तान इयोन मॉर्गन के अलावा कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। यह टीम के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है। गिल ने टीम के लिए 9 मैच में सबसे ज्यादा 311 और मोर्गन ने 248 रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (141) और नीतीश राणा (184) अब तक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। टीम की बॉलिंग भी कमाल नहीं दिखा पा रही। वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए हैं।
कोलकाता की टीम से आज स्पिन विभाग बदलाव देखने को मिल सकता है। सुनील नरेन का एक्शन रिपोर्ट होने के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को स्वीकृति मिल गई है। हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ नियमित स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला था। ऐसे में नरेन के खेलने पर फैसला होना बाकी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आपसी आंकड़ों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम आगे रही है। केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो शारजाह में 2014 में हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। लेकिन इसी सीजन हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
विराट कोहली एक छक्का लगाते ही आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। यही नहीं यदि वे मैच के दौरान 2 चौके लगा देते हैं तो 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली का अब तक प्रदर्शन ठीक रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह यह कीर्तमान भी आज अपने नाम कर लेंगे।
बंगलौर के खिलाफ पिछले मुकाबले में कोलकाता को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में उसकी नजर हार का बदला लेने पर होगी। क्रिस मॉरिस ने बंगलौर के लिए अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में वह भी कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। केकेआर के राहुल त्रिपाठी यदि इस मैच में 74 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन यदि इस मैच में 2 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह आईपीएल में छक्कों की हॉफ सेंचुरी पूरी कर लेंगे। वहीं, आंद्रे रसेल को आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे करने के लिए महज 8 रनों की दरकार है।
इस मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इनमें से 5 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने इस मैदान पर 2 ही मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर कोलकाता का सक्सेस रेट 55.56%, जबकि बंगलौर का 100% सक्सेस रेट है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबुधाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम काफी अलग है। यह साइज के हिसाब से बहुत बड़ा मैदान है। हालांकि, पिच क्यूरेटर की मानें तो यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में कोलकाता और बंगलौर दोनों ही दो प्रमुख स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबुधाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम काफी अलग है। यह साइज के हिसाब से बहुत बड़ा मैदान है। हालांकि, पिच क्यूरेटर की मानें तो यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में कोलकाता और बंगलौर दोनों ही दो प्रमुख स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
यह मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। इस पिच पर ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। खिलाड़ियों को यहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन को आईपीएल समिति की तरफ से टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की मंजूरी मिल गई है। इसके बावजूद उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। आंद्रे रसेल की हैमस्ट्रिंग इंजरी भी टीम के लिए चिंता का विषय है। रसेल अगर फिट रहते हैं तो उनका खेलना निश्चित है। अनफिट होने पर उनकी जगह टॉम बैंटन की वापसी हो सकती है।