पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रबंधन में बदलाव करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चयन समिति के गठन के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी। चयन समिति में व्हाइट बॉल और रेड बॉल के कप्तान और कोच भी होंगे। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक भी इसका हिस्सा होंगे।

पीसीबी ने यह कदम मेन इन ग्रीन के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ग्रुप स्टेज से बी बाहर होने के बाद की स्थिति के मद्देनजर उठाया है। इसके कारण मोहसिन नकवी की अगुआई वाले बोर्ड ने टीम प्रबंधन में बदलाव किए हैं। एक दिन पहले, बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज और पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को सात सदस्यीय चयन समिति से बर्खास्त करने की जानकारी दी थी।

टीम मैनेजर राणा मंसूर को भी हटाया

बोर्ड ने यूसुफ,शफीक और बिलाल अफजल को बरकरार रखा था। वहाब पुरुष चयन समिति के सदस्य थे और रज्जाक पुरुष और महिला दोनों टीमों की चयन समितियों का हिस्सा थे। इसके अलावा बोर्ड ने पुरुष टीम के पिछले तीन दौरों के दौरान अनुशासन की कमी के कारण टीम मैनेजर राणा मंसूर के साथ रियाज को सीनियर टीम मैनेजर के पद से भी हटा दिया है।

वहाब और रज्जाक पर बड़ा आरोप

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वहाब और रज्जाक ने कुछ खिलाड़ियों को अनुचित लाभ पहुंचाया और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मामले की जांच पूरी होने के बाद ही दोनों को बाहर करने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने जिन खिलाड़ियों की मदद की वे ही अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाए और चयन समिति के अन्य सदस्यों ने भी उनका विरोध किया।