PAK-W VS NZ-W: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 19वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच न सिर्फ न्यूजीलैंड बल्कि भारत के लिए भी बहुत अहम है। यह वजह है कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच इस मुकाबले पर होगी। वह प्रार्थना करेगी कि पाकिस्तान की महिलाएं न्यूजीलैंड को हरा दें। न्यूडीलैंड के हारने से महिला टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का रास्ता काफी हद तक साफ हो सकता है।
वहीं, अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करती है तो महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के साथ-साथ भारत का अभियान भी खत्म हो जाएगा। रविवार 13 अक्टूबर को भारतीय टीम गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रन से हार गई थी, जिससे उसका काम मुश्किल हो गया। अब उन्हें इस बात पर निर्भर रहना होगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन बहुत ज्यादा अंतर से नहीं, क्योंकि बहुत ज्यादा अंतर से हराया तो पाकिस्तान का नेट रनरेट भारत से बेहतर हो जाएगा और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। अभी भारत का NRR (नेट रनरेट) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों से बेहतर है। उसके हिसाब से क्या गुणा-गणित है यहां जान लेते हैं।
पाकिस्तान के जीतने से भारत का होगा फायदा?
पाकिस्तान महिला टीम को अगर 121 रन का लक्ष्य मिला तो उसे इसे कम से कम 10.5 ओवर में हासिल करना होगा, तभी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। वहीं अगर पाकिस्तान 150 रन बनाता है, तो उन्हें 52 रन के कम के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इस अंतर से ज्यादा से जीतने पर उसका नेट रनरेट भारत से बेहतर हो जाएगा और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
Women’s T20 World Cup, PAK vs NZ Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जाएगा?
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच सोमवार, 14 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां खेला जाएगा?
महिला टी20 विश्व कप 2024 का पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच को भारत को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच की भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर पर लाइम स्ट्रीम किया जा सकता है।
ये है पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), ली ताहुहू, लेह कास्परेक रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास/इरम जावेद, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरुब शाह।
ये हैं पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की पूरी टीम
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर/कप्तान), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, इरम जावेद, तुबा हसन, सैयदा अरुब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल, डायना बेग, गुल फिरोजा, फातिमा सना, तस्मिया रुबाब।
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), लेह कास्पेरेक, ली ताहुहू, रोज़मेरी मायर, ईडन कार्सन, हन्ना रोवे, जेस केर, फ्रान जोनास, मौली पेनफोल्ड।