पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को पिछले साल डोप परीक्षण में विफल रहने पर गलती स्वीकार करने के बाद तीन महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को यह जानकारी दी। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के नियम 2.1 के उल्लंघन का दोष स्वीकार करने के बाद शाह को क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से तीन माह के लिए निलंबित किया गया है।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘शाह ने 12 नवंबर 2015 को यूएई के अबु धाबी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच समाप्त होने के बाद आईसीसी के प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण कार्यक्रम के तहत मूत्र नमूना मुहैया कराया था।’’
इसमें कहा गया, ‘‘उसके नमूने की जांच की गई और इसमें क्लोरटेलिडोन पाया गया। यह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची के तहत विशिष्ट पदार्थ है और इस पर प्रतियोगिता के दौरान और इतर दोनों में प्रतिबंध है।’’
आईसीसी ने कहा, ‘‘शाह ने उल्लंघन स्वीकार किया है और तीन माह का निलंबन लगाया गया है जो 27 दिसंबर 2015 से लागू होगा जिस दिन उसे अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था। शाह 27 मार्च 2016 को क्रिकेट में वापसी के पात्र होंगे।’’
आईसीसी ने हालांकि स्वीकार किया कि शाह ने जानबूझकर यह गलती नहीं की और उसने दवा अपने रक्तचाप के इलाज के लिए ली थी।