पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों खिलाड़ियों की कौम को लेकर विवादित बयान देने के कारण चर्चा में हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने सरदारों को लेकर बेतुकी टिप्पणी की थी वहीं पाकिस्तान के ही पूर्व कोच और खिलाड़ी एजाज अहमद ने पठानों को लेकर ऐसा बयान दिया कि लोग भड़क गए। एजाज का विवादित बयान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को भी पसंद नहीं आया जिन्होंने एजाज की समझ पर सवाल खड़े किए।

एजाज अहमद ने दिया था बेतुका बयान

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद एक टीवी चैनल पर एजाज ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘टीम का 80% हिस्सा खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) जैसे दूरदराज इलाकों से आता है। अगर टीम का चयन होता है तो यहां करीब 6 से 8 खिलाड़ी पठान ही होते हैं। यह खिलाड़ी पढ़े-लिखे नहीं होते। ये खिलाड़ी सुबह उठकर सिर्फ नमाज पढ़ते हैं, दोपहर में अपने वालिद, भाई या चचा के साथ मस्जिद जाकर नमाज पढ़ते हैं और फिर अपने घर आ जाते हैं। इस वजह से दबाव की स्थिति में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।”

शाहिद अफरीदी भी हुए नाराज

पूर्व कप्तान और पठान कौम से आने वाले शाहिद अफरीदी इस बयान पर काफी भड़क गए। उन्होंने कहा कि एजाज जैसे सीनियर से उन्हें ऐसे बेतुके बयान की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘इतने सीनियर खिलाड़ी से ऐसी बात की उम्मीद नहीं थी। वह बात करते हैं पठानों की ग्रूमिंग की बात करते हैं। मैं तो हैरान हूं कि वह खुद 60-65 साल की उम्र के हो गए हैं और अब तक ग्रूम (बड़े) नहीं हुए हैं। उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। कौमियत की बात न करें। आप पाकिस्तान से इतना खेले हुए हो ऐसी बात करो जिससे इस कौम को एक किया जा सके। सिंधी, पठान में तो हम पहले ही बंटे हुए हैं। ऐसा न करें।’

चैनल ने भी किया किनारा

टीवी चैनल के मालिक सलमान इकबाल ने इस बयान से किनारा कर लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा- “एजाज अहमद का यह बयान उनका है। यह चैनल का नजरिया नहीं है और उन्हें पठान समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।”