पाकिस्तान क्रिकेट में उथल पुथल मचा हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से कप्तानी से हट गए थे। शाहीन अफरीदी को टी20 क्रिकेट में कप्तान बनाया गया था। केवल एक सीरीज के बाद शाहीन को कप्तानी से हटा दिया गया। बाबर को फिर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कप्तान बना दिया गया है। इस बीच शाहीन अफरीदी के ससुर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कप्तानी में बदलाव के बाद उपजे विवाद पर बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान की मीडिया जियो न्यूज के अनुसार शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह अपने दामाद को अपने क्रिकेट पर फोकस करते देखना चाहते हैं। उन्होंने शाहीन को कप्तानी से दूर रखने की कोशिश की थी। शाहीन उनकी बात नहीं सुने और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी संभाल ली। उन्होंने कहा कि वह खुद कप्तान रहे हैं। उन्होंने और कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों का कप्तान के तौर सफर बढ़िय ढ़ंग से खत्म नहीं हुआ।
शाहीन क्रिकेट पर फोकस करें
अफरीदी ने बयान में कहा, ” मैं चाहता हूं कि शाहीन क्रिकेट पर फोकस करें। मैंने हमेशा शाहीन को कप्तानी से दूर रखने की कोशिश की।” शाहीन को पीएसएल में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टी20 में कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने लाहौर कलंदर्स को 2022 और 2023 में लगातार दो बार खिताब जीत दिलाया।
पीसीबी ने कप्तानी में बदलाव को रणनीतिक कदम बताया
कप्तानी में बदलाव की घोषणा करते हुए पीसीबी ने कहा कि बाबर को फिर कप्तान बनाना “रणनीतिक कदम” है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की बेहतरी और सर्वोत्तम प्रदर्शन सुनिश्चित करना है। फिर कप्तान बनने के बाद आजम का पहला असाइनमेंट 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज होगी। टी20 विश्व कप महज दो महीने दूर है और पाकिस्तान उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी का लक्ष्य रखेगा।