पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। आजम बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस युवा खिलाड़ी के आंसू पोंछते नजर आए।

अब तक नहीं चला है आजम खान का बल्ला

आजम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे। सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मैच में 5 गेंदों के सामना करने के बाद आउट हो गए थे। वहीं उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए कुछ आसान कैच भी छोड़े। मैच खत्म होने के बाद आजम काफी निराश थे।

बाबर ने बढ़ाया आजम का हौसला

वीडियो में आजम काफी निराश होकर जमीन की ओर देख रहे थे। तभी बाबर आजम उनके पास आए और पीठ थपथपाई। बाबर ने आजम के चेहरे पर हाथ रखा और वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि वह उनके आंसू पोंछे रहे हैं। इसके बाद बाबर युवा खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए। फैंस को बाबर का यह कदम पसंद आया। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को असली लीडर बताया।

संघर्ष कर रहे हैं आजम

पाकिस्तान के लिए पिछले पांच मैच में आजम खान दो बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 10 मई को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में वह 0 पर आउट हुए थे। दूसरे मैच में नाबाद 30 रन तीसरे मैच में नाबाद 18 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की सीरीज के एक मैच में 11 तो पिछले मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुल पाया।

मोइन खान के बेटे हैं आजम

आजम की ट्रोलिंग की वजह नेपोटिज्म भी है। आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं। मोइन खान ने 14 साल तक पाकिस्तान के लिए खेला। वह 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टी20 टीम का भी हिस्सा थे। वह पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में ही 2000 का एशिया कप जिताया था।