भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बाद अब मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और महान क्रिकेटर इमरान खान पर करारा हमला बोला है। आतंकवाद को लेकर कैफ ने खान को जमकर कोसा और उनके संयुक्‍त राष्‍ट्र में दिए भाषण पर भी नाराजगी जताई। कैफ ने ट्वीट कर कहा कि धर्म का भले ही आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है, लेकिन पाकिस्‍तान का जरूर है। उन्होंने आगे कहा, यूएन में इमरान खान का भाषण निराशाजनक था।

“धर्म का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है”, कैफ ने इमरान के इस बयान को शेयर करते हुए लिखा “हां आपके देश पाकिस्तान का आतंकवाद से बहुत लेना देना है, जो आतंकी को पनपने के लिए सुरक्षित जगह है। संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में कितना दुर्भाग्‍यपूर्ण भाषण था और एक महान क्रिकेटर से पाकिस्तानी सेना व आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं।”

बता दें इस से पहले सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लताड़ लगाई थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र (UN) में दिए गए भाषण को बहुत ही बेहूदा बताया था। गांगुली की नजर में इमरान अब वह क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें दुनिया जानती थी।

इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सीजन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इसे लेकर परमाणु युद्ध तक की धमकी दे डाली दी थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘कश्मीर में मौजूदा समय में जैसे हालात हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुसलमान चरमपंथी हो जाएंगे। खुद के बारे में सोचता हूं कि यदि मैं कश्मीर में होता और 55 दिनों से कैद होता तो मैं भी बंदूक उठा लेता। आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं। कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा।’