वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन को बड़े-बड़े हिट्स लगाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। कैरेबियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर है और मुल्तान में तीसरे वनडे मैच में उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर दिया। उन्होंने चार विकेट चटकाए। आउट भी उन्होंने टॉप के चार बल्लेबाजों को किया।
पूरन ने इस मैच से पहले सिर्फ एक बार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद फखर जमान और इमाम-उल-हक ने टीम को पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दी। इसके बाद पूरन ने गेंदबाजी करने आए और 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाने वाले जमान को आउट किया।
पूरन यहीं नहीं रुके और इमाम-उल-हक का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, जिन्होंने अर्धशतक बनाया। इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हैरिस को भी आउट किया। पूरन ने अंत में अपने ओवरों का पूरा कोटा फेंका और 10 में 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सीरीज शुरू होने से पहले पूरन ने अपने पूरे करियर में केवल एक प्रथम श्रेणी विकेट लिया था।
जहां तक मौजूदा श्रृंखला की बात है तो पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अपने पहले दो मैचों में जीत के साथ पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट पर 269 रन बनाए। टीम की ओर से शादाब खान ने 78 गेंदों पर 86 रन बनाए।
इसके अलावा इमाम उल हक ने 62 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 1 रन बनाकर आउट हुए। खुशदील ने 34 रनों की पारी खेली। कैरेबियाई टीम की ओर से पूरन के अलावा कीमो पॉल ने 2, जायदन सिल्स हेडन वॉल्श और अकील होसेन ने 1-1 विकेट लिए। सीरीज से पहले कीरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद पूरन को कैरेबियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी।
