एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस की अर्धशतकीय पारी (66 रन) के दम पर मैच को 93 रन से जीत लिया।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। ओमान को जीत के लिए 161 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर आउट हो गई। ओमान की टीम इस मुकाबले में कहीं भी नजर नहीं आई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 अंक भी हासिल किए। मोहम्मद हारिस को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
160/7 (20.0)

vs

Oman  
67 (16.4)

Match Ended ( Day – Match 4 )
Pakistan beat Oman by 93 runs

पाकिस्तान की पारी, मोहम्मद हारिस का अर्धशतक

पाकिस्तान का पहला विकेट सैम के रूप में गिरा जो खाता भी नहीं खोल पाए। हारिस ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 66 रन बनाकर आउट हुए। शाहिबजादा फरहान 29 रन बनाकर कैच आउट हुए। कप्तान सलमान आगा डक पर आउट हुए। हसन नवाज 9 रन जबकि मोहम्मद नवाज 19 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए।

ओमान की पारी, कप्तान ने बनाया एक रन

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए। आमिर कलीम ने 13 रन, मोहम्मद नदीम ने 3 रन जबकि सूफीयान महमूद ने एक रन की पारी खेली। विनायक शुक्ला 2 रन पर रन आउट हुए। हम्माद मिर्जा 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ को 2-2 विकेट मिले जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

IND vs PAK: मैदान की तालियों से बड़ा शहीदों का सम्मान, क्रिकेट से बढ़कर देश की गरिमा, खेल की आड़ में भावनाओं का अपमान क्यों?

ओमान की प्लेइंग इलेवन

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Live Updates
19:05 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पहली बार एशिया कप में खेलेगा ओमान

ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले इस टीम ने कभी भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं किया था। ओमान को पहले ही मैच में पाकिस्तान की मजबूत चुनौती मिलने वाली है।

18:47 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान-ओमान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मैच के दौरान दुबई में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आर्द्रता 50 से 55 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।

18:23 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: दुबई में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

दुबई की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है जबकि तेज गेंदबाज शुरुआत में मदद हासिल कर सकते हैं। इस मैदान पर ओस को देखते हुए बाद में बैटिंग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

18:09 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: दुबई में ओमान ने जीते हैं सिर्फ एक मैच

ओमान ने दुबई में अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से इस टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

17:40 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: दुबई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार

दुबई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है और इस टीम ने अब तक यहां पर 32 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 17 में जीत और 14 मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है।

17:15 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान बनाम ओमान हेड-टू-हेड

पाकिस्तान और ओमान ने इससे पहले कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है। दोनों टीमें एक-दूसरे से पहली बार भिड़ने जा रहे हैं।

17:02 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान के लिए अहम हैं जतिंदर सिंह

ओमान की बल्लेबाजी लाइनअप की जान हैं टीम के कप्तान जतिंदर सिंह। पाकिस्तान के खिलाफ ओमान की जीत में टीम के कप्तान की जिम्मेदारी अहम होने वाली है।

16:39 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, सूफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, समय श्रीवास्तव और शकील अहमद।

16:31 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

16:24 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान बनाम ओमान मैच का लाइव टेलीकास्ट

पाकिस्तान बनाम ओमान मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर किया जा सकता है

16:20 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, आशीष ओडेदरा, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफयान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान यूसुफ, नदीम खान।

16:20 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान की टीम

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।

16:20 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ग्रुप ए में हैं दोनों टीमें

पाकिस्तान और ओमान को एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है। इन दोनों टीमों के अलावा इस ग्रुप में भारत और यूएई भी शामिल हैं। भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ जीत चुका है।

16:18 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान के सामने ओमान की चुनौती

एशिया कप 2025 के चौथे लीग मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान के साथ होगा। ये दोनों टीमों का पहला मैच है और दोनों टीमें इसमें जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज करना चाहेंगे।