Asia Cup 2025, Pakistan vs Oman 4th T20I Match, PAK vs Oman LIVE Cricket Score: एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस की अर्धशतकीय पारी (66 रन) के दम पर मैच को 93 रन से जीत लिया।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। ओमान को जीत के लिए 161 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर आउट हो गई। ओमान की टीम इस मुकाबले में कहीं भी नजर नहीं आई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 अंक भी हासिल किए। मोहम्मद हारिस को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
160/7 (20.0)

vs

Oman  
67 (16.4)

Match Ended ( Day – Match 4 )
Pakistan beat Oman by 93 runs

पाकिस्तान की पारी, मोहम्मद हारिस का अर्धशतक

पाकिस्तान का पहला विकेट सैम के रूप में गिरा जो खाता भी नहीं खोल पाए। हारिस ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 66 रन बनाकर आउट हुए। शाहिबजादा फरहान 29 रन बनाकर कैच आउट हुए। कप्तान सलमान आगा डक पर आउट हुए। हसन नवाज 9 रन जबकि मोहम्मद नवाज 19 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए।

ओमान की पारी, कप्तान ने बनाया एक रन

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए। आमिर कलीम ने 13 रन, मोहम्मद नदीम ने 3 रन जबकि सूफीयान महमूद ने एक रन की पारी खेली। विनायक शुक्ला 2 रन पर रन आउट हुए। हम्माद मिर्जा 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ को 2-2 विकेट मिले जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

IND vs PAK: मैदान की तालियों से बड़ा शहीदों का सम्मान, क्रिकेट से बढ़कर देश की गरिमा, खेल की आड़ में भावनाओं का अपमान क्यों?

ओमान की प्लेइंग इलेवन

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Live Updates
23:30 (IST) 12 Sep 2025
PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान को 93 रन से मिली जीत

पाकिस्तान ने ओमान को 67 रन पर आउट कर दिया और इस मैच में सलमान आगा की टीम को 93 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 2 अंक भी अर्जित किए। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ को 2-2 विकेट मिले जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।

23:10 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान का 9वां विकेट गिरा

ओमान को नौवां झटका फहीम अशरफ ने दिया जिन्होंने हसनैन शाह को एक रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है।

23:04 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान का 8वां विकेट गिरा

शाहीन अफरीदी ने 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाह फैसल को क्लीन बोल्ड कर दिया और वो खाता भी नहीं खोल पाए। ओमान ने अपना 8वां विकेट भी 50 रन के स्कोर पर गंवा दिया।

23:02 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान को मिली 7वीं सफलता

पाकिस्तान की टीम को 7वीं सफलता जिक्रिया इस्लाम के रूप में मिला जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ओमान ने 50 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। ओमान ने 11 ओवर में 7 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 111 रन बनाने हैं जो नामुमकिन लग रहा है।

22:50 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान का छठा विकेट गिरा

ओमान का छठा विकेट हम्माद मिर्जा के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि विनायक शुक्ला 2 रन पर रन आउट हो गए। जीत के लिए अब ओमान को 112 रन बनाने हैं। इस टीम के 6 विकेट 49 रन पर गिर चुके हैं।

22:44 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान को मिली चौथी सफलता

पाकिस्तान को चौथी सफलता मोहम्मद नवाज ने सूफीयान मेहमूद को एक रन पर आउट करके दिलाई। इससे पहले सूफीयान मुकीम ने मोहम्मद नदीम को 3 रन पर आउट किया था। ओमान ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं।

22:36 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: 6 ओवर में बने 40 रन

ओमान ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं। क्रीज पर हम्माद मिर्जा और मोहम्मद नदीम मौजूद हैं।

22:27 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता

पाकिस्तान को दूसरी सफलता भी सैम अयूब ने ही दिलाई। उन्होंने आमिर कलीम को 13 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। ओमान का दूसरा विकेट 24 रन के स्कोर पर ही गिर गया।

22:25 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: तीसरे ओवर में बने 17 रन

शाहीन अफरीदी ने तीसरा ओवर फेंका और इस ओवर में 17 रन बने। ओमान ने 3 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और ये टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही है।

22:17 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान का पहला विकेट गिरा

ओमान को पहला झटका सैम अयूब ने टीम के कप्तान जतिंदर सिंह को आउट करके दिया। जतिंदर सिंह ने 3 गेंदों पर एक रन बनाए। तीसरे नंबर पर खेलने के लिए हम्माद मिर्जा आए हैं।

22:13 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान की बैटिंग शुरू

ओमान को जीत के लिए 161 रन का टारगेट मिला है और इस टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। क्रीज पर आमिर कलीन और जतिंदर सिंह आ चुके हैं। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने फेंका और पहले ओवर में एक रन बने।

21:51 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान ने बनाए 160 रन

पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी मोहम्मद हारिस ने खेली जिन्होंने 66 रन बनाए। ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए।

21:48 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा

पाकिस्तान का 7वां विकेट फहीम अशरफ के रूप में गिरा जिन्होंने 8 रन बनाए। अशरफ का कैच मोहम्मद नदीम की गेंद पर जिक्रिया इस्लाम ने लपका।

21:41 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान को मिली छठी सफलता

ओमान को छठी सफलता मोहम्मद नवाज के रूप में मिला जिन्होंने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। एक ओवर का खेल शेष है।

21:28 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा

पाकिस्तान का 5वां विकेट हसन नवाज के रूप में गिरा जिन्होंने 9 रन बनाए। इस टीम न 17 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए हैं।

21:21 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का स्कोर 115 के पार

पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी फखर जमान के साथ हसन नवाज मौजूद हैं। 4 ओवर का खेल शेष है। पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर करना चाहेगा। बड़े हिट की जरूरत है।

21:11 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तानी कप्तान डक पर आउट

पाकिस्तान के सलमान आगा डक पर आउट हो गए। उन्होंने आमिर कलीम की गेंद पर अपना कैच हम्मद मिर्जा को थमा दिया। इस टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं।

21:08 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: हारिस 66 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान की टीम ने अपना तीसरा विकेट हारिस के रूप में गंवाया जिन्होंने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं।

21:00 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान का दूसरा विकेट शाहिबजादा फरहान के रूप में गिरा जिन्होंने 29 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए फरहान और हारिस के बीच 63 गेंदों पर 85 रन की साझेदारी हुई।

20:50 (IST) 12 Sep 2025
PAK vs OMAN Live Update: मोहम्मद हारिस ने लगाया अर्धशतक

मोहम्मद हारिस कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्के के साथ अपना पचासा पूरा किया। पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं।

20:49 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का स्कोर 70 के पार

हारिस और फरहान शानदार बैटिंग कर रहे हैं और पाकिस्तान ने 9 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:35 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 47 रन

पहले 6 ओवर में पाकिस्तान ने एक ओवर में 47 रन बना लिए हैं। हारिस ने 21 गेंदों पर 27 रन जबकि फरहान ने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:20 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान ने 3 ओवर में बनाए 19 रन

पाकिस्तान की टीम ने 3 ओवर में 19 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर फरहान और हारिस मौजूद हैं जो पारी को संवारने की कोशिश में लगे हैं। तीसरे ओवर में 7 रन बने और एक चौका भी लगा।

20:08 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पाकिस्तान का पहला विकेट सैम अयूब के रूप में गिरा जिन्हें शाह फैसल ने पगबाधा आउट कर दिया। सैम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मोहम्मद हारिस आए हैं।

20:04 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान की बैटिंग शुरू

पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो गई है और ओपनिंग के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब क्रीज पर आ चुके हैं। ओमान की तरफ से बैटिंग की शुरुआत शाह फैसल ने की।

20:00 (IST) 12 Sep 2025

श्रेयस को टीम में लाने के लिए संजू सैमसन के साथ हो रही है राजनीति, एशिया कप के बीच इस भारतीय क्रिकेटर ने किया दावा

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने कहा कि टी20 टीम में श्रेयस अय्यर को वापस लाने के लिए संजू सैमसन के साथ राजनीति हो रही है। ...पूरी जानकारी
19:40 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: ओमान की प्लेइंग इलेवन

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

19:36 (IST) 12 Sep 2025
PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

19:31 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान ने टॉस जीता

ओमान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ओमान की टीम बाद में बैटिंग करेगी।

19:18 (IST) 12 Sep 2025

PAK vs OMAN Live Update: कुछ देर में होगा टॉस

पाकिस्तान और ओमान के बीच होने वाले मैच के लिए अब से कुछ ही देर में यानी भारतीय समय के मुताबिक 7.30 पर टॉस किया जाएगा। इस मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी।