PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भी शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को हार मिली। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम सीरीज में 4-0 से पिछड़ गई और इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की नाबाद 90 रन की पारी बेकार चली गई।

गेंदबाजी में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन कीवी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

फिलिप्स और मिचेल के बीच हुई नाबाद 139 रन की साझेदारी

इस मैच में कीवी टीम को जीत के लिए 159 रन का टारगेट मिला था और दूसरी पारी में पाकिस्तान ने इस टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की। एक समय पर न्यूजीलैंड के 3 विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए थे और पाकिस्तानी कप्तानी शाहीन अफरीदी ने पूरी तरह से इस टीम को बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने पूरी तरह से पारी को संभाल लिया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 139 रन की साझेदारी हुई।

ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली जबकि डेरिल मिचेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 7 चौके जड़े। इस मैच में केन विलियमसन की जगह कीवी टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर ने की थी। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।

मो. रिजवान ने खेली नाबाद 90 रन की पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस टीम के ज्यादातर बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। बाबर आजम जहां 19 रन पर निपट गए तो वहीं सईम अयूब एक ही रन बना पाए। फखर जमां ने 9 रन की पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 10 रन बनाए। मो. रिजवान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 जबकि एडम मिलने ने एक विकेट लिया।