PAK vs BAN 2nd Test Match Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला गया। 3 सितंबर को टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान का 0-2 से क्लीन स्वीप हो गया। बांग्लादेश की टीम पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती है। इस टेस्ट सीरीज से पहले वह पाकिस्तान को कभी टेस्ट मैच में हरा नहीं पाई थी।
बांग्लादेश ने 185 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर जाकिर हसन ने 40, कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने 38, मोमिनुल हक ने 34 और शादमान इस्लाम ने 24 रन बनाए। मुशाफिकुर रहीम ने नाबाद 22 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मीर हामजा, खुर्रम शाहजाद, अबरार अहमद और आगा सलमान ने 1-1 विकेट लिए।
2 सितंबर को टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इसके कारण स्टंप्स जल्दी हो गया। चौथे दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरी पारी 46.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह उसे जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए थे। जीत के लिए 143 रन चाहिए थे। जाकिर हसन के 23 गेंद में 31 और शादमान इस्लाम के 19 गेंद में 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।
Bangladesh in Pakistan, 2 Test Series, 2024
Pakistan
274(85.1)& 172(46.4)
Bangladesh
262(78.4)& 185/4(56.0)
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
Bangladesh beat Pakistan by 6 wickets
पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शान मसूद ने 28 और सैम अयूब ने 20 रन की पारी खेली। इन चारों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया।
बाबर आजम 11 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल्ला शफीक 3, सऊद शकील 2, अबरार अहमद 2 और मीर हमजा 4 रन ही बना पाए। खुर्रम शहजाद खाता भी नहीं खोल पाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। नाहिद राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा तस्कीन अहमद ने 40 रन देकर 1 विकेट लिया। चौथे दिन लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 117 रन बनाए थे। आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान के बीच 36 रन की साझेदारी हुई थी।
टेस्ट मैच का तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को 12 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान की दूसरी पारी में खराब शुरुआत हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए थे। ओपनर अब्दुल्ला शफीक 3 रन और नाइटवॉचमैन खुर्रम शाहजाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 9 रन बना लिए। उसके पास 21 रन की बढ़त हो गई। बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट हसन महमूद ने लिए थे। तीसरे दिन सैम अयूब 20, शान मसूद 28, बाबर आजम 11 और सऊद शकील 2 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा ने 3 विकेट लिए। एक विकेट तस्कीन अहमद ने लिया।
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने बेहतरीन 138 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शाहजाद ने 6 विकेट लिए। मीर हामजा और आगा सलमान ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बगैर विकेट के 10 रन बनाए लिए थे। तीसरे दिन पहले सेशन में बांग्लादेश ने 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने संभाला। मेहदी हसन मिराज 78 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास के साथ 165 रन की साझेदारी की।
पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 274 रन पर आउट हो गई। सैम अयूब 58, कप्तान शान मसूद ने 57 और आगा सलमान ने 54 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने 31 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। नाहिद राणा और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को 12 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने बेहतरीन 138 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शाहजाद ने 6 विकेट लिए। मीर हामजा और आगा सलमान ने 2-2 विकेट लिए।
लिटन दास ने शतक ठोक दिया है। उन्होंने 171 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। बांग्लादेश ने 64.5 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान 58 रन से आगे। लिटन दास 103 और हसन महमूद 2 रन बनाकर क्रीज पर।
तस्कीन अहमद को खुर्रम शाहजाद ने पवेलियन भेजा। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही तीसरे दिन का टी ब्रेक हो गया। बांग्लादेश ने 53.3 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान 81 रन से आगे। लिटन दास 83 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान को खुर्रम शाहजाद ने बड़ी सफलता दिलाई है। यह उनका पांचवां विकेट था। उन्होंने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजकर लिटन दास के साथ 165 रन की साझेदारी तोड़ी। मिराज ने 78 रन बनाए। लिटन दास 82 और नए बल्लेबाज के तौर पर तस्कीन अहमद क्रीज पर।
बांग्लादेश मजबूत स्थिति में है। लिटन दास 72 और मेहदी हसन मिराज 65 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान 106 रन से आगे।
लिटन दास ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 84 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर। मेहदी हसन मिराज 48 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 130 रन बनाए। पाकिस्तान 144 रन से आगे।
बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने बेहतरीन साझेदारी करके संभाल लिया है। मेहदी हसन मिराज 47 और लिटन दास 44 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 96 रन की साझेदारी हो गई है। बांग्लादेश ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बना लिए। पाकिस्तान 152 रन से आगे।
बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने संभाल लिया है। मेहदी हसन मिराज 33 और लिटन दास 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 49 रन की साझेदारी हो गई है। तीसरे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 26 ओवर में 6 विकेट पर 75 रन बना लिए। पाकिस्तान 199 रन से आगे।
खुर्रम शाहजाद ने बांग्लादेश पर कहर बरपाया है। पाकिस्तान की टीम ड्राइविंग सीट पर है। बांग्लादेश ने 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। मुश्फिकुर रहीम 3 और शाकिब अल हसन 2 रन बनाकर आउट। लिटन दास बगैर खाता खोले और मेहदी हसन मिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर। खुर्रम शाहजाद ने 4 और मीर हामजा ने 2 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश की हालत खराब हो गई है। टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। शादमान इस्लाम 10, जाकिर हसन 1, नजमुल हसन शान्तो 4 और मोमिनुल हक 1 रन बनाकर आउट। मुशाफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन बगैर खाता खोले क्रीज पर। खुर्रम शाहजाद ने 3 और मीर हामजा ने 1 विकेट लिया।
रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बगैर विकेट के 10 रन बनाए लिए थे। पाकिस्तान 264 रन आगे है। शादमान इस्लाम 6 और जाकिर हसन बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 274 पर आउट होकर बैकफुट पर है। बांग्लादेश की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी।
