PAK vs BAN 2nd Test Match Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला गया। 3 सितंबर को टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान का 0-2 से क्लीन स्वीप हो गया। बांग्लादेश की टीम पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती है। इस टेस्ट सीरीज से पहले वह पाकिस्तान को कभी टेस्ट मैच में हरा नहीं पाई थी।
बांग्लादेश ने 185 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर जाकिर हसन ने 40, कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने 38, मोमिनुल हक ने 34 और शादमान इस्लाम ने 24 रन बनाए। मुशाफिकुर रहीम ने नाबाद 22 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मीर हामजा, खुर्रम शाहजाद, अबरार अहमद और आगा सलमान ने 1-1 विकेट लिए।
2 सितंबर को टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इसके कारण स्टंप्स जल्दी हो गया। चौथे दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरी पारी 46.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह उसे जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए थे। जीत के लिए 143 रन चाहिए थे। जाकिर हसन के 23 गेंद में 31 और शादमान इस्लाम के 19 गेंद में 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।
Bangladesh in Pakistan, 2 Test Series, 2024
Pakistan
274(85.1)& 172(46.4)
Bangladesh
262(78.4)& 185/4(56.0)
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
Bangladesh beat Pakistan by 6 wickets
पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शान मसूद ने 28 और सैम अयूब ने 20 रन की पारी खेली। इन चारों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया।
बाबर आजम 11 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल्ला शफीक 3, सऊद शकील 2, अबरार अहमद 2 और मीर हमजा 4 रन ही बना पाए। खुर्रम शहजाद खाता भी नहीं खोल पाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। नाहिद राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा तस्कीन अहमद ने 40 रन देकर 1 विकेट लिया। चौथे दिन लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 117 रन बनाए थे। आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान के बीच 36 रन की साझेदारी हुई थी।
टेस्ट मैच का तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को 12 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान की दूसरी पारी में खराब शुरुआत हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए थे। ओपनर अब्दुल्ला शफीक 3 रन और नाइटवॉचमैन खुर्रम शाहजाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 9 रन बना लिए। उसके पास 21 रन की बढ़त हो गई। बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट हसन महमूद ने लिए थे। तीसरे दिन सैम अयूब 20, शान मसूद 28, बाबर आजम 11 और सऊद शकील 2 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा ने 3 विकेट लिए। एक विकेट तस्कीन अहमद ने लिया।
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने बेहतरीन 138 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शाहजाद ने 6 विकेट लिए। मीर हामजा और आगा सलमान ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बगैर विकेट के 10 रन बनाए लिए थे। तीसरे दिन पहले सेशन में बांग्लादेश ने 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने संभाला। मेहदी हसन मिराज 78 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास के साथ 165 रन की साझेदारी की।
पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 274 रन पर आउट हो गई। सैम अयूब 58, कप्तान शान मसूद ने 57 और आगा सलमान ने 54 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने 31 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। नाहिद राणा और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने 185 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर जाकिर हसन ने 40, कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने 38, मोमिनुल हक ने 34 और शादमान इस्लाम ने 24 रन बनाए। मुशाफिकुर रहीम ने नाबाद 22 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मीर हामजा, खुर्रम शाहजाद, अबरार अहमद और आगा सलमान ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान का 0-2 से क्लीन स्वीप हो गया। बांग्लादेश की टीम पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती है। इस टेस्ट सीरीज से पहले वह पाकिस्तान को कभी टेस्ट मैच में हरा नहीं पाई थी।
बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 15 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 12 और मुशाफिकुर रहीम 16 रन बनाकर क्रीज पर। मोमिनुल हक 34 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद आउट हुए।
बांग्लादेश जीत के करीब है। उसने 3 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 32 रन चाहिए। मोमिनुल हक 34 और मुशाफिकुर रहीम 11 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 26 रन की साझेदारी।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। बांग्लादेश ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 53 रन चाहिए। मुशाफिकुर रहीम 1 रन बनाकर क्रीज पर। मोमिनुल हक 24 रन बनाकर क्रीज पर। नजमुल हसन शान्तो 38 रन बनाकर आउट। आगा सलमान को विकेट मिला।
बांग्लादेश ने पांचवें दिन लंच ब्रेक तक 34 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 63 रन चाहिए। नजमुल हसन शान्तो 33 और मोमिनुल हक 20 रन बनाकर क्रीज पर। 52 रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है। अब उसके पास डिफेंड करने के लिए 100 से भी कम रन हैं। बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 92 रन चाहिए। मोमिनुल हक 9 और नजमुल हसन शान्तो 17 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 117 रन और चाहिए। शादमान इस्लाम 22 और नजमुल हसन शान्तो 4 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है। जाकिर हसन को मीर हामजा ने पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश ने 1 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 127 रन चाहिए। शादमान 16 रन बनाकर क्रीज पर। नजमुल हसन शान्तो बगैर खाता खोले क्रीज पर।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। बांग्लादेश ने 10 ओवर में बगैर विकेट के 50 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 135 रन चाहिए। जाकिर हसन 31 और शादमान इस्लाम 16 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश इतिहास रचने की दहलीज पर है। वो पाकिस्तान को घर पर सीरीज हराने से 143 रन दूर है, लेकिन बारिश बाधा बन सकती है। रावलपिंडी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन कुछ छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि आज का दिन भी मौसम से प्रभावित होगा। सोमवार शाम पाकिस्तान के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की, लेकिन आज उन्हें मदद मिल सकती है। उन्होंने पहली पारी में बांग्लादेश को 6 विकेट 26 रन पर झटक दिए थे। ऐसा ही प्रदर्शन उन्हें शर्मिंदगी से बचा सकता है।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का 3 सितंबर को टेस्ट मैच का पांचवां दिन है। बांग्लादेश को इतिहास रचने के लिए 143 रन और चाहिए। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था। चौथे दिन का आखिरी सत्र भी बारिश से धुल गया। ऐसे में 5वें दिन मौसम पर भी निगाहें होंगी।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अंतिम सत्र का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इसके कारण स्टंप्स जल्दी हो गया। चौथे दिन अंतिम सत्र का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इसके कारण स्टंप्स जल्दी हो गया। इस तरह उसे जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 ओवर में बगैर विकेट के 42 रन बना लिए। जीत के लिए 143 रन चाहिए। जाकिर हसन के 23 गेंद में 31 और शादमान इस्लाम के 19 गेंद में 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।
रावलपिंडी में बारिश हो रही है। बादल गरज रहे हैं। चौथे दिन अब खेल होना मुश्किल है। भारतीय समयानुसार शाम 5.45 पर दिन का खेल समाप्त होगा। बांग्लादेश ने 7 ओवर में 42 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 143 रन और चाहिए।
रावलपिंडी में मौसम खराब हो गया है। पिच और पूरा मैदान अब ढक दिया गया है। चारों तरफ अंधेरा दिख रहा है और एक को छोड़कर बाकी सभी फ्लडलाइट्स बंद कर दी गई हैं।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन के चौथे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण रोकना पड़ा है। बांग्लादेश ने 7 ओवर में 42 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 143 रन और चाहिए।
बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए मीर हमजा पहला ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद बाई का एक रन चुराकर टीम का खाता खोला। पहले ओवर से बांग्लादेश के खाते में सिर्फ यही रन आया। दूसरा ओवर खुर्रम शहजाद लेकर आए। जाकिर हसन ने उनकी दूसरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना खाता खोला। तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर 3 रन लिए। इस तरह इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 11 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर 2 ओवर में बिना विकेट खोए 12 रन।
हसन महमूद ने बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक का नेतृत्व किया। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाजी का यह कितना शानदार प्रदर्शन है। तेज गेंदबाजों ने मिलकर इस पारी में सभी 10 विकेट लिए। इसमें महमूद ने 5, नाहिद राणा ने 4 और तस्कीन अहमद ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने एक सितंबर की शाम दो विकेट जल्दी खो दिए थे। हालांकि, 2 सितंबर को उनकी शुरुआत शानदार रही, लेकिन सैम अयूब एक वाइड शॉट खेलकर मिड-ऑफ पर कैच आउट हो गए। इसके बाद मध्यक्रम तू चल मैं आया राम के अंदाज में गिर गया। नाहिद राणा ने गति और सटीकता का जादू दिखाया। पाकिस्तान एक समय 145/9 पर और भी खराब स्थिति में था, लेकिन आगा सलमान ने फिर से कुछ मूल्यवान रन जोड़े। मैच रोमांचक मोड़ पर है।
हसन महमूद 47वां ओवर लेकर आए। उन्होंने चौथी गेंद पर मीर हमजा को मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया। इस तरह पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान का 9 विकेट गिर गया है। अबरार अहमद को नाहिद राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। बढ़त 157 रन की हो गई है। आगा सलमान 24 और मीर हामजा बगैर खाता खोले क्रीज पर।
मोहम्मद रिजवान 43 और मोहम्मद अली गोल्डन डक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम ने 136 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। आगा सलमान 18 और अबरार अहमद 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। बढ़त 151 रन की हुई।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। बढ़त 145 रन की हो गई है। मोहम्मद रिजवान 42 और आगा सलमान 15 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। बढ़त 129 रन की हो गई है। आगा सलमान 7 और मोहम्मद रिजवान 38 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।
सऊद शकील को नाहिद राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। पाकिस्तान ने 81 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद रिजवान 18 और आगा सलमान बगैर खाता खोले क्रीज पर। पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। बढ़त 102 रन की हो गई है।
बाबर आजम को नाहिद राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद रिजवान 5 और सऊद शकील 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। बढ़त 87 रन की हो गई है।
शान मसूद को नाहिद राणा ने पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने 28 रन बनाए। बाबर आजम 9 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। बढ़त 74 रन की हो गई है।
तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश को तीसरी सफलता दिलाई है। सैम अयूब को पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। बाबर आजम 7 और शान मसूद 28 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। बढ़त 72 रन की हुई।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। बढ़त 39 रन की हो गई है। सैम अयूब 16 और शान मसूद 7 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले तो वापसी की और फिर मेजबान टीम को तीसरे दिन 9 रन पर 2 विकेट झटककर बैकफुट पर भेज दिया। मेहमान टीम के लिए ड्रॉ ही काफी होगा, लेकिन एक और जीत उसके लिए और भी बेहतर होगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान को अगर टेस्ट जीतना है और सीरीज को 1-1 से बराबर करना है, तो उसे बहुत मेहनत करनी होगी। बारिश के कारण पहला दिन बर्बाद होने के बावजूद गेंदबाजों को मददगार पिच पर नतीजा तय है। आज का दिन निर्णायक होगा।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में खराब शुरुआत हुई है। अब्दुल्ला शफीक 3 रन और नाइटवचमैन खुर्रम शाहजाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। सैम अयूब बगैर खाता खोले क्रीज पर। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 9 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 9 रन बना लिए। उसके पास 21 रन की बढ़त है।