टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। आरोन जॉनसन ने 52 रन बनाए। पकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और नसी शाह ने 1-1 विकेट लिए।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 53 और कप्तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए। डिलन हेलीगर ने 2 विकेट लिए हैं। जेर्मी गॉर्डन ने 1 विकेट लिया। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में इफ्तिखार अहमद की जगह सैम अयूब की वापसी हुई। कनाडा की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव हुआ।

PAK vs CAN T20 World Cup Pitch Report, Weather

पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। इस जीत के साथ वह टूर्नामेंट में बना हुआ है। ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है।

T20 World Cup 2024 Points Table

कनाडा चौथे और आयरलैंड आखिरी पायदान पर है। पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच आयरलैंड से 16 जून को खेलना है। कनाडा को 15 जून को भारत से खेलना है।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, 2024

Pakistan 
107/3 (17.3)

vs

Canada  
106/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 22 )
Pakistan beat Canada by 7 wickets

Live Updates
23:22 (IST) 11 Jun 2024
पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया

पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 53 और कप्तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए। डिलन हेलीगर ने 2 विकेट लिए हैं। जेर्मी गॉर्डन ने 1 विकेट लिया। पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। वह टूर्नामेंट में बना हुआ है। ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है। कनाडा चौथे और आयरलैंड आखिरी पायदान पर है। पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच आयरलैंड से 16 जून को खेलना है। कनाडा को 15 जून को भारत से खेलना है।

23:15 (IST) 11 Jun 2024
फकर जमां आउट

मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। फकर जमां 4 रन बनाकर आउट। उन्होंने 4 रन बनाए। जेर्मी गार्डन को विकेट मिला। पाकिस्तान का स्कोर 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन। जीत के लिए 16 गेंद पर 3 रन चाहिए।

23:00 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: बाबर आजम को डिलन हेलीगर ने पवेलियन भेजा

बाबर आजम को डिलन हेलीगर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 33 रन बनाए। पाकिस्तान ने 14.4 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन बनाए। जीत के लिए 32 गेंद पर 24 रन चाहिए। फखर जमां नए बल्लेबाज हैं। मोहम्मद रिजवान 36 रन बनाकर क्रीज पर।

22:44 (IST) 11 Jun 2024
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर

पाकिस्तान ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 54 गेंद पर 43 रन चाहिए। बाबर आजम 20 और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर क्रीज पर।

22:12 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024: सैम अयूब आउट

सैम अयूब को डिलन हेलीगर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। नए बल्लेबाज बाबर आजम हैं। मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन। जीत के लिए 94 गेंद पर 87 रन चाहिए।

22:09 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada LIVE Cricket Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रन चाहिए

पाकिस्तान ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 19 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 88 रन चाहिए। मोहम्मद रिजवान 8 और सैम अयूब 6 रन बनाकर क्रीज पर।

21:56 (IST) 11 Jun 2024
CAN vs PAK Live Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान बाबर आजम ओपनिंग करने नहीं आए हैं। मोहम्मद रिजवान और सैम अयूज क्रीज पर। कनाडा के लिए कलीम सना ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पाकिस्तान ने 1 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 99 रन चाहिए।

21:40 (IST) 11 Jun 2024
PAK vs CAN LIVE: कनाडा ने पाकिस्तान को दिया 107 का टारगेट

कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। कलीम सना 13 और डिलन हेलीगर 9 रन बनाकर क्रीज पर। आरोन जॉनसन ने 52 रन बनाए। पकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और नसी शाह ने 1-1 विकेट लिए।

21:27 (IST) 11 Jun 2024
साद बिन जफर आउट

साद बिन जफर को मोहम्मद आमिर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। डिलन हेलीगर 2 और कलीम सना 4 रन बनाकर क्रीज पर। कनाडा का स्कोर 17 ओवर में 7 विकेट पर 88 रन।

21:21 (IST) 11 Jun 2024
PAK vs CAN Live Cricket Score: साद बिन जफर और कलीम सना क्रीज पर

कनाडा ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। साद बिन जफर 9 और कलीम सना 3 रन बनाकर क्रीज पर।

21:09 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024: आरोन जॉनसन अर्धशतक लगाकर आउट

आरोन जॉनसन अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंद पर 52 रन बनाए। साद बिन जफर 2 रन बनाकर आउट। कनाडा का स्कोर 13.3 ओवर में 6 विकेट पर 73 रन।

21:03 (IST) 11 Jun 2024
आरोन जॉनसन की अच्छी बल्लेबाजी

कनाडा ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। आरोन जॉनसन 45 और साद बिन जफर 2 रन बनाकर क्रीज पर।

20:51 (IST) 11 Jun 2024
रविंद्रपाल सिंह को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा

रविंद्रपाल सिंह को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खेल पाए। कनाडा का स्कोर 9.5 ओवर में 5 विकेट पर 54 रन। आरोन जॉनसन 36 रन बनाकर क्रीज पर।

20:49 (IST) 11 Jun 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: श्रेयस मोव्वा आउट

हारिस रऊफ ने श्रेयस मोव्वा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। आरोन जॉनसन 36 रन बनाकर क्रीज पर। कनाडा का स्कोर 9.3 ओवर में 4 विकेट पर 54 रन

20:36 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: इमाद वसीम ने निकोल कीर्टन को रन आउट किया

इमाद वसीम ने निकोल कीर्टन को रन आउट किया। उन्होंने 1 रन बनाए। आरोन जॉनसन 28 रन बनाकर क्रीज पर। कनाडा का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट 43 रन।

20:26 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: परगट सिंह आउट

परगट सिंह को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। निकोलस कीर्टन नए बल्लेबाज हैं। आरोन जॉनसन 21 रन बनाकर क्रीज पर।

20:16 (IST) 11 Jun 2024
कनाडा को पहला झटका लगा

कनाडा को पहला झटका लगा। नवनीत धालीवाल को मोहम्मद आमिर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। आरोन जॉनसन 14 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज परगट सिंह हैं।

20:05 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada Live Cricket: कनाडा की विस्फोटक शुरुआत

आरोन जॉनसन ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर 2 रन आया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। पांचवीं गेंद पर लेग बाई से एक रन आया। छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया। कनाडा ने एक ओवर के बाद बगैर विकेट के 11 रन बना लिए हैं। आरोन जॉनसन 10 और नवनीत धलीवाल बगैर खाता खोले क्रीज पर।

20:00 (IST) 11 Jun 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: कनाडा की बल्लेबाजी शुरू

कनाडा की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आरोन जॉनसन और नवनीत धलीवाल क्रीज पर। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

19:40 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: कनाडा की प्लेइंग 11

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

19:38 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।

19:37 (IST) 11 Jun 2024
PAK vs CAN Live Cricket Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में इफ्तिखार अहमद की जगह सैम अयूब की वापसी हुई। कनाडा की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ।

19:16 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: कनाडा को हल्के में नहीं लेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान और कनाडा के बीच दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में आमना-सामना होगा। कनाडा की टीम आयरलैंड को हरा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान उसे हल्के में नहीं लेगा।

18:37 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: न्यूयॉर्क में कैसा है मौसम

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान-कनाडा मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की संभवाना नहीं है। फिलहाल न्यूयॉर्क में बादल नहीं है। धूप खिली हुई है।

18:29 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada LIVE Cricket Score: न्यूयॉर्क में टॉस अहम

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रन बनाना काफी मुश्किल है। पाकिस्तान-कनाडा मैच में टॉस काफी अहम होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

18:07 (IST) 11 Jun 2024
Live Cricket Score: कनाडा स्क्वाड

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), डिलन हेलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, रेयान पठान, रविंदरपाल सिंह

18:06 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada LIVE Cricket Score: पाकिस्तान स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, इमाद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, सैम अयूब, आजम खान, अब्बास अफरीदी।

17:44 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score Online: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर ज़मान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम/आजम खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।

17:22 (IST) 11 Jun 2024
Pakistan vs Canada LIVE Cricket Score: कनाडा की संभावित प्लेइंग 11

एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा, डिलन हेलिंगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनाई सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन

17:11 (IST) 11 Jun 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम

न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश देखने को मिली थी। कनाडा-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने पर रन बनाना और मुश्किल होगा। हालांकि, इस मैच के लिए नए पिच का इस्तेमाल होगा।