टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (8 जून) को एक बार फिर उलटफेर देखने को मिला। ग्रुप सी में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 160 रन के टारगेट के जवाब में कीवी टीम 75 रन पर ही आउट हो गई। अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज रहे। फजलहक फारूकी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 2 दिन में यह तीसरा उलटफेर है। अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया। इसके बाद कनाडा ने आयरलैंड को हराया। अब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। केवल 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। ग्लेन फिलिप्स ने 18 और मैट हेनरी ने 12 रन बनाए। 10 रन एक्सट्रा से बने। केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई। फारूकी ने पहली ही गेंद पर फिन एलेन को पवेलियन भेजा। इसके बाद कीवी टीम संभल ही नहीं पाई।

राशिद और फारूकी ने 4-4 विकेट लिए

फारूकी ने इसके बाद डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। राशिद खान ने केन विलियमसन,मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन भेजा। कीवी टीम का स्कोर 8.2 ओवर में 43 रन पर 6 विकेट हो गया। मोहम्मद नबी ने जल्द ही ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को पवेलियन भेज दिया। अंत में लॉकी फर्ग्युसन को राशिद और मैट हेनरी को फारूकी ने पवेलियन भेज दिया। राशिद और फारूकी ने 4-4 विकेट लिए।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने 41 गेंद पर 44 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। लॉकी फर्ग्युसन ने 1 विकेट लिया। ग्रुप सी में अफगानिस्तान 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर। वेस्टइंडीज 1 में से 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर। न्यूजीलैंड आखिरी पायदान पर और उसका नेट रन रेट -4.200 है।