भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर आ रही है। टीम के विस्फोटक खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल का इस मैच में खेलना अभी तय नजर नहीं आ रहा है। मैच से पहले अभ्यास के दौरान गप्टिल चोटिल हो गए, भारत के खिलाफ पांचवे वनडे मैच के लिए गप्टिल चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसका फैसला रविवार को मैच से पहले किया जाएगा। टीम के फिजियो विजय वल्लभ की देख रेख में इस समय गप्टिल के फिटनेस पर कार्य किया जा रहा है। अगर गप्टिल इस मैच को मिस करते हैं तो कॉलिन मुनरो को एक बार फिर वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। मुनरो पहले तीन मैचों के दौरान फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद चौथे मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। इसके बावजूद टीम वेलिंगटन वनडे को जीत वापस लय में लौटना चाहेगी।
पहले तीन मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चौथे वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा के कंधो पर टीम को वापस जीत के ट्रैक पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, इसके बावजूद उन्हें अंतिम वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है। गिल के पास इस मैच के दौरान अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी के रूप में देख रही है, लेकिन टीम कई मामलों में अब भी कमजोर दिखाई पड़ रही है। पिछले कुछ समय से मिडल ऑर्डर बल्लेबाज टीम की मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। चौथे नंबर पर अंबाती रायडू को कई मौके दिए जा चुके हैं, ऐसे में टीम अब उनकी जगह युवा ऋषभ पंत को इस नंबर पर खिला सकती है।