नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा में होने वाली क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज की तैयारियों के तहत बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग लेगी। कनाडा में ट्राई सीरीज खेलने के लिए जाने से पहले नेपाल दो सप्ताह एनसीए में ट्रेनिंग लेगा, जिसमें ओमान भी शामिल है। टीम वर्तमान में लीग 2 तालिका में छठे स्थान पर है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने एक्स पर कहा, “आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की तैयारी के लिए राइनोज भारत के लिए रवाना हो गए हैं! बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में दो सप्ताह तक ट्रेनिंग लेने से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति में निखार आएगा। आइए उन्हें शुभकामनाएं दें!”

हाल ही में कनाडा में खेले हैं नेपाल के खिलाड़ी

नेपाल के कुछ फ्रंटलाइन खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित पौडेल,दीपेंद्र सिंह ऐरी और संदीप लामिछाने हाल ही में कनाडा में थे। वहां उन्होंने ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लिया। हाल ही में नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के एक भारत का दौरा किया था। टीम अमेरिका के लिए उड़ान भरने से पहले वापी में गुजरात और बड़ौदा के साथ खेली थी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जगह बनाने पर निगाहें

नेपाल क्रिकेट टीम का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक लीग 2 तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाना होगा, ताकि टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जगह बना सके। शीर्ष चार में जगह बनाने में विफल रहने पर टीम को सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर प्लेऑफ खेलना होगा,जहां से शीर्ष चार टीमें सीडब्ल्यूसी क्वालिफायर में जगह बनाएंगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के बारे में जानें

क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में आठ टीमें दिसंबर 2026 तक 9 त्रिकोणीय सीरीज में 36 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। शीर्ष चार टीमें 10 देशों के वर्ल्ड कप क्वालिफायर में पहुंचेंगी। क्वालिफायर की टॉप चार टीमें 2027 विश्व कप का हिस्सा होंगी।